लाहौल स्पीति:कुंजुम दर्रे पर पुलिस की टीम ने 44 सैलानियों को रेस्क्यू किया है. लाहौल और स्पीति घाटी को कुंजुम दर्रा आपस में जोड़ता है. यहां कुछ सैलानी स्थानीय नाले में जल स्तर बढ़ने के कारण गाड़ियों समेत फंस गए थे. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को रेस्क्यू किया है. इसके साथ ही अब निर्णय लिया गया है कि शाम 4 बजे के बाद सैलानियों के वाहन कोकसर से आगे नहीं भेजे जाएंगे, ताकि मौसम खराब या फिर नालों में पानी बढ़ने की हालत में किसी प्रकार की परेशानी न हो .
मिली जानकारी के अनुसार लाहौल स्पीति पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सुबह के समय कुंजुम जोत के नजदीक 500 मीटर नीचे 44 सैलानी फंस गए हैं. इसके अलावा नाले का जल स्तर बढ़ने से एक बस, पिकअप जीप और कार भी फंसी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से नाले के तेज बहाव से वाहनों को बाहर निकाला गया है. लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सैलानियों को रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित लोसर की तरफ रवाना कर दिया है.