ETV Bharat / state

पेशी के दौरान धर्मशाला कोर्ट से कैदी हुआ फरार, कांगड़ा मिशन अस्पताल के पास जंगल से पुलिस ने किया गिरफ्तार - KANGRA ACCUSED ESCAPED FROM COURT

धर्मशाला कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने कांगड़ा मिशन अस्पताल के पास जंगल से पकड़ा.

धर्मशाला कोर्ट से फरार कैदी गिरफ्तार
धर्मशाला कोर्ट से फरार कैदी गिरफ्तार (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 10:28 PM IST

कांगड़ा: जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में पेशी के लिए पुलिस एक कैदी को लेकर पहुंची. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया. जिसे पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद कांगड़ा मिशन अस्पताल के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चरस तस्करी सहित तीन मामले में जेल में बंद था. जिसे आज पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी.

कांगड़ा थाना क्षेत्र के इस आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में हुई है. जो वार्ड नंबर 7, डूंगा बाजार मंदिर रोड, कांगड़ा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार आज जिला कारागार से धर्मशाला कोर्ट में कैदी को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया. इस दौरान पुलिस को फरार कैदी के दाड़ी की तरफ छुपे होने की आशंका थी. पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए प्रयास तेज कर दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो अपलोड कर दी. काफी तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने कैदी को कांगड़ा के जंगलों से पकड़ लिया.

फरार कैदी रजत चरस तस्करी समेत करीब 3 मामलों में कैद था. पुलिस की कस्टडी में उसे धर्मशाला स्थित कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

कांगड़ा एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत से तलाश किया और कांगड़ा के जंगलों से धर लिया है. जिन पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से आरोपी फरार हुआ था, उन कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी".

ये भी पढ़ें: धर्मशाला कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने पकड़ने के लिए जगह-जगह लगाए नाके

कांगड़ा: जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में पेशी के लिए पुलिस एक कैदी को लेकर पहुंची. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया. जिसे पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद कांगड़ा मिशन अस्पताल के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चरस तस्करी सहित तीन मामले में जेल में बंद था. जिसे आज पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी.

कांगड़ा थाना क्षेत्र के इस आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में हुई है. जो वार्ड नंबर 7, डूंगा बाजार मंदिर रोड, कांगड़ा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार आज जिला कारागार से धर्मशाला कोर्ट में कैदी को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया. इस दौरान पुलिस को फरार कैदी के दाड़ी की तरफ छुपे होने की आशंका थी. पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए प्रयास तेज कर दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो अपलोड कर दी. काफी तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने कैदी को कांगड़ा के जंगलों से पकड़ लिया.

फरार कैदी रजत चरस तस्करी समेत करीब 3 मामलों में कैद था. पुलिस की कस्टडी में उसे धर्मशाला स्थित कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

कांगड़ा एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत से तलाश किया और कांगड़ा के जंगलों से धर लिया है. जिन पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से आरोपी फरार हुआ था, उन कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी".

ये भी पढ़ें: धर्मशाला कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने पकड़ने के लिए जगह-जगह लगाए नाके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.