कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके की सकतपुरा काली बस्ती में शिव बारात के दौरान करंट लगने के हादसे के मामले में शनिवार को तीन आयोजकों के खिलाफ लापरवाही बरतते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया है. इधर, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध सहित पांच जनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुगन पुत्र मांगीलाल की हालत ज्यादा गंभीर है. वह 70 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस गया था. उसका वर्तमान में जयपुर में उपचार चल रहा है. इसके अलावा अनिरुद्ध, यश, कुशल और सूरज भी जयपुर रैफर किए गए थे.अभी सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, एक महिला और 12 बच्चे कोटा में ही भर्ती थे. इनमें से एक बच्चा मोनू बैरवा को शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 11 बच्चे और एक महिला का इलाज एमबीएस अस्पताल कोटा में ही चल रहा है. थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि आयोजनकर्ता बाबूलाल, बद्रीलाल व गोपाल के खिलाफ मामला धारा 308, 338 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.