हजारीबागः जिला पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस कार्रवाई के दौरान 24 घंटे के अंदर हजारीबाग पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है. जिसमें 200 किलो गांजा जब्त किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कटकमदाग थाना अंतर्गत आजाद मोहल्ला कुद में रिंकू अंसारी अपने घर में गांजा का अवैध व्यापार करने के लिए गांजा छुपाकर रखा गया है. सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. इस छापामारी के दौरान उस घर में एक शख्स को पाया गया. जिससे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम रिकु अंसारी उर्फ सहजाद आलम बताया.
रिंकु अंसारी ने बताया कि घर के बगल में अपने चाचा के घर में गांजा छुपाकर रखा है. ये गांजा उसे महताब उर्फ लक्की ने लाकर दिया गया है. पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में घर के अंदर कुल आठ बोरा में 154 छोटा-बड़े पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 200 किग्रा पाया गया. इस संदर्भ में रिंकु अंसारी उर्फ सहजाद आलम के विरुद्ध कटकमदाग धाना कांड संख्या-34/24, दिनांक- 01.03.2024 धारा 20 (बी) (ii) (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया.
इससे पहले गुरुवार को भी जिला पुलिस की टीम ने तीन किलो 20 ग्राम अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जो तस्कर और खरीदार के बीच का काम करते थे. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 12 लाख प्रति किलो के दर से लगभग 30 लाख आंकी जा रही है. इसके साथ अपराध में प्रयुक्त एक बुलेट और दो अपाची समेत तीन मोटरसाइकिल, अफीम तौलने में प्रयुक्त मिनी वेटिंग मशीन और पांच मोबाइल बरामद किया गया था. गिरफ्तार कुरियर ब्वॉय में चतरा जिले के पत्थलगडा थाना अंतर्गत डोकाटांड़ निवासी सुखराम मुंडा, तेतरिया निवासी हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, लॅबोईया निवासी निकेतन कुमार और पलाटीबेड़ा निवासी लकराही मुंडा शामिल थे.