झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में खुली पुलिस चौकी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता - MEDNIRAI MEDICAL COLLEGE

डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पुलिस चौकी खोली गई.

MEDNIRAI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पुलिस चौकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 2:20 PM IST

पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पुलिस चौकी खोली गई है. पुलिस चौकी में चौबीस घंटे पुलिस अधिकारी और जवान की तैनाती रहेगी. बुधवार को आयोजित एक समारोह में झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पुलिस चौकी का उदघाटन किया. पलामू में पहले से ही 27 थाने और 17 पिकेट हैं.

मेडिकल में हर समय पुलिस बल उपस्थित रहेगा

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चौकी बन जाने से अब 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगी. चौकी में तैनात पुलिस पदाधिकारी किसी भी घटना से संबंधित फर्द बयान लेंगे. डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों को सुरक्षा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी. उद्घाटन के मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी शब्बीर अहमद, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. पोखराहा में मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो जाने के बाद चौकी को पोखराहा में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा.

मीडिया से बात करते मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)

मंत्री के निरीक्षण के बाद व्यवस्था में हुआ बड़े पैमाने पर बदलाव

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुछ दिनों पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. इसी निरीक्षण के बाद से ही मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर गड़बड़ी पाई थी. उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया था, साथ ही साथ यह भी कहा था कि डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति को बायोमेट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित किया जाए. पुलिस चौकी खुल जाने से डॉक्टरों को सुरक्षा मिलेगी और आम जनों को भी सुविधा होगी.

सफाई कर्मियों की समस्याओं पर भी गौर किया गया

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि पलामू में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो और आम लोगों को तकलीफ न हो. पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में सफाई कर्मियों की समस्याओं को भी रखा गया था. सफाई कर्मियों की समस्या सुनने के बाद मंत्री ने नोडल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:

पलामू के मेडिकल कॉलेज में महिला नर्स से दुर्व्यवहार मामले की हाई लेवल जांच, एनजीओ कर्मी पर है आरोप - Misbehave with women

पलामू के सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का हुआ रिप्लेसमेंट! एमएमसीएच में सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन - Medinirai College and Hospital

पलामू: MMCH के शिशु वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे नवजात

ABOUT THE AUTHOR

...view details