पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पुलिस चौकी खोली गई है. पुलिस चौकी में चौबीस घंटे पुलिस अधिकारी और जवान की तैनाती रहेगी. बुधवार को आयोजित एक समारोह में झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पुलिस चौकी का उदघाटन किया. पलामू में पहले से ही 27 थाने और 17 पिकेट हैं.
मेडिकल में हर समय पुलिस बल उपस्थित रहेगा
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चौकी बन जाने से अब 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगी. चौकी में तैनात पुलिस पदाधिकारी किसी भी घटना से संबंधित फर्द बयान लेंगे. डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों को सुरक्षा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी. उद्घाटन के मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी शब्बीर अहमद, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. पोखराहा में मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो जाने के बाद चौकी को पोखराहा में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा.
मंत्री के निरीक्षण के बाद व्यवस्था में हुआ बड़े पैमाने पर बदलाव
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुछ दिनों पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. इसी निरीक्षण के बाद से ही मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है.
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर गड़बड़ी पाई थी. उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया था, साथ ही साथ यह भी कहा था कि डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति को बायोमेट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित किया जाए. पुलिस चौकी खुल जाने से डॉक्टरों को सुरक्षा मिलेगी और आम जनों को भी सुविधा होगी.