रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है. शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में चुनाव ड्यूटी में जाने वाले जवानों को अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया.
तमाड़ और मांडर में जवानों की तैनाती
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खूंटी और लोहरदगा संसदीय सीट पर मतदान होना है. खूंटी और लोहरदगा के कुछ क्षेत्र रांची जिला में भी पड़ते हैं. रांची के तमाड़ और मांडर में जिन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से पहले रांची में पुलिस अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ किया गया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 मई को खूंटी और लोहरदगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पोलिंग ड्यूटी में जाने वाले जवानों को शनिवार को ब्रीफ किया गया है.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची का तमाड़ विधानसभा क्षेत्र खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. वहीं मांडर विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में जवानों को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है. ईवीएम मशीन को किस तरह से ले जाना है और फिर कैसे सुरक्षित उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना है. इन तमाम बातों की जानकारी जवानों को दी गई.