सीओ सदर श्याम सुंदर (ETV BHARAT Bhilwara) भीलवाड़ा.शहर की पुर थाना पुलिस ने रॉयल्टी विवाद में पिस्टल दिखाकर एसटीपी ठेका छोड़ने व जानलेवा हमला करने के मामले में 9 माह से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. वहीं, शनिवार को पुलिस ने बदमाश की सिटी में परेड कराई.
डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि 27 अक्टूबर, 2023 को पांसल निवासी सावंरमल रेगर ने एमजी अस्पताल में उपचार के दौरान रिपोर्ट दी थी कि जिंदल एसटीपी का टैंडर होने के बाद पुर थाना क्षेत्र के फूंटिया चौराहे पर मुहूर्त का कार्यक्रम था. वहां परिवादी सहित सभी पार्टनर मौजूद थे.
इस बीच फूंटिया चौराहे से पत्थर के डंपर रवाना किए गए, जिन्हें समोड़ी चौराहे पर मनीष जाट, डेविड खटीक, भगवती लाल जाट और इनके साथ स्कॉर्पियों, बोलेरो व अन्य वाहनों से आए करीब 30-35 लोगों ने परिवादी व एसटीपी टैंडर में पार्टनर नरेंद्र चौधरी और सुनील रावल को पिस्टल दिखाकर एसटीपी का ठेका छोड़ने के लिए धमकाया. इसके साथ ही आरोपियों ने सरिया, लाठी और पाइप से उन पर जानलेवा हमला किया.
इसे भी पढ़ें -जमवारामगढ़ में दुकानदार पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल कराई परेड
वहीं, परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी मनीष जाट पर 5 हजार का इनाम घोषित किया. मामले को भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गंभीरता से लेते हुए फरार इनामी मनीष जाट व अन्य की धरपकड़ के लिए डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई के सुपरविजन व पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की.
इस टीम ने करीब 9 माह के बाद पांसल निवासी मनीष जाट (29) पुत्र महादेव जाट को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व में धर्मराज उर्फ धर्मा जाट, मीठूलाल जाट, महावीर जाट, विनोद जाट, महावीर जाट, पूरण गुर्जर, गोपाल जाट, कालूराम जाट, नवरतन उर्फ भैंरू उर्फ चमनिया जाट, रवि उर्फ डेविड और भगवतीलाल गिरफ्तार हो चुके हैं.
वहीं, शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष जाट को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस सिटी कंट्रोल रूम से शहर मे पैदल परेड निकाली. पुलिस का कहना था कि आरोपियों के हौसले पस्त करने और आमजन में विश्वास जगाने की मंशा से यह कदम उठाया गया.