डीग.जिले की जुरहरा, कैथवाड़ा और सीकरी तीन थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 16 ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साइबर अपराधियों से 29 मोबाइल, 18 सिम, 15 फर्जी एटीएम कार्ड, एक पेमेंट मशीन और एक एटीएम मशीन समेत ठगी में काम लिए जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. यह सभी अपराधी भोले-भाले लोगों को सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स और तमाम माध्यमों से ठगी का शिकार बनाते थे.
जुरहरा से 3 ठग गिरफ्तार: रेंज स्पेशल टीम के प्रभारी रामेश्वर सिंह ने थाने पर सूचना दी कि साइबर पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत के मोबाइल नंबर की लोकेशन रसूलपुर तिराहे के पास नजर आ रही है. सूचना पर एएसआई कुंवर सिंह टीम के साथ रवाना हुए. रसूलपुर तिराहे के पास झाड़ियों से मोबाइल की लोकेशन आ रही थी. जहां पर टीम ने दबिश देकर क्षेत्र के गांव गांवड़ी व खेड़ली गुमानी निवासी तीन आरोपी जाहुल (36), अंसार (22), जाहुल (22) को धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, 4 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए गए.
पढ़ें:सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले 7 साइबर ठग चढे़ पुलिस के हत्थे - Cyber Thug Arrested
कैथवाड़ा से 8 आरोपी गिरफ्तार: स्पेशल टीम, डीएसटी व क्यूआरटी टीम साइबर अपराधियों की लोकेशन की सूचना पर सोलपुर पीली से नीमला जाने वाले रोड पर पहुंची. यहां एक खेत में 8 लोग मोबाइल चलाते मिले. टीम ने घेराबंदी कर अलग-अलग गांव के निवासी आरोपी असलम, आमिर, अजरूद्दीन, मौसम, अब्दुल्ला, राहुल, मुरसलिम और तारीफ को पकड़ा. सभी आरोपियों की उम्र 21 से 33 साल के बीच है. आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, 14 सिम, 3 एटीएम कार्ड बरामद किए.