खूंटी: जिला में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से खूंटी पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. खूंटी, अड़की और मुरहू इलाके में ऐसी कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है. इस बीच मुरहू थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई. इस मामले में खूंटी पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है. ये मामला जिला प्रशासन के सामने चुनौती बन गई है.
इस घटना के संबंध में खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के आवेदन के अनुसार पांच लड़कों ने उसके साथ जबरदस्ती की और पांच लड़के सड़क पर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थी. इन लड़कों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. इस मामले में कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है और जांच जारी है. वहीं कुछ युवकों से पूछताछ भी की जा रही है. उनका दावा है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल दरिंदे पकड़े जाएंगे.
दरअसल, बुधवार दोपहर को नाबालिग छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. इस बीच खूंटी-चाईबासा मेन रोड पर बदमाशों ने उसे जबरन उठाकर खेत ले गए. जहां पांच युवकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जबकि अन्य युवक पहरेदारी कर रहे थे. इसके बाद बेहोशी की हालत में लड़की को खेत में ही छोड़ दिया. होश आने के बाद किसी तरह छात्रा घर पहुंची उसके बाद गुरुवार को मुरहू थाना में शिकायत दर्ज कराई.
जिला में बढ़ता क्राइम का ग्राफ!