ETV Bharat / state

CGL परीक्षा रिजल्ट पर रोक जारी, हाईकोर्ट ने मांगा जांच का स्टेट्स रिपोर्ट, छात्र नेता देवेंद्र ने सरकार को दिए सुझाव - JSSC CGL RESULT

जेएसएससी सीजीएल परिणाम जारी करने पर अभी रोक जारी रहेगी. मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

high-court-hearing-held-on-cgl-exam-paper-leak-case-in-ranchi
झारखंड हाईकोर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 2:03 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 4:34 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा परिणाम पब्लिश करने पर लगी रोक हाईकोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेगी. सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग वाली याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से बताया गया कि कोर्ट के पिछले आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश दीपक रौशन की बेंच ने चार सप्ताह के भीतर जांच से जुड़ी स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

इस मसले को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेता देवेंद्र महतो का कहना है कि सीजीएल रिजल्ट पर पूरे राज्य की निगाह है. एसआईटी को सबूत भी सौंपे गये हैं. उन्होंने फिर दावा किया कि इस परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है. सरकार को छात्रों का विश्वास बनाए रखने के लिए दोबारा परीक्षा करानी चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों का चयन हुआ है, जिनको अगर दोबारा उसी तरह के प्रश्न दिए जाएं तो वे सॉल्व नहीं कर पाएंगे. उनका कहना है कि जब रिजल्ट जारी हुआ तब कट ऑफ जारी क्यों नहीं किया गया. 22 सितंबर की परीक्षा में करीब 80 प्रतिशत छात्र कैसे सेलेक्ट हुए हैं. स्टूडेंट का लोकेशन क्यों नहीं चेक किया जा रहा है.

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के 17 दिसंबर 2024 के आदेश के आलोक में डीजीपी की पहल पर एसआईटी की जांच चल रही है. अबतक एसआईटी को 54 शिकायतें मिली हैं. याचिकाकर्ताओं की दलील है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली हुई थी. 16 दिसंबर 2024 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का विरोध करने पर जेएसएससी कार्यालय के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध कर रहे छात्रों को खदेड़ा था. यह मामला पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुर्खियों में रहा.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा परिणाम पब्लिश करने पर लगी रोक हाईकोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेगी. सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग वाली याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से बताया गया कि कोर्ट के पिछले आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश दीपक रौशन की बेंच ने चार सप्ताह के भीतर जांच से जुड़ी स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

इस मसले को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेता देवेंद्र महतो का कहना है कि सीजीएल रिजल्ट पर पूरे राज्य की निगाह है. एसआईटी को सबूत भी सौंपे गये हैं. उन्होंने फिर दावा किया कि इस परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है. सरकार को छात्रों का विश्वास बनाए रखने के लिए दोबारा परीक्षा करानी चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों का चयन हुआ है, जिनको अगर दोबारा उसी तरह के प्रश्न दिए जाएं तो वे सॉल्व नहीं कर पाएंगे. उनका कहना है कि जब रिजल्ट जारी हुआ तब कट ऑफ जारी क्यों नहीं किया गया. 22 सितंबर की परीक्षा में करीब 80 प्रतिशत छात्र कैसे सेलेक्ट हुए हैं. स्टूडेंट का लोकेशन क्यों नहीं चेक किया जा रहा है.

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के 17 दिसंबर 2024 के आदेश के आलोक में डीजीपी की पहल पर एसआईटी की जांच चल रही है. अबतक एसआईटी को 54 शिकायतें मिली हैं. याचिकाकर्ताओं की दलील है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली हुई थी. 16 दिसंबर 2024 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का विरोध करने पर जेएसएससी कार्यालय के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध कर रहे छात्रों को खदेड़ा था. यह मामला पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुर्खियों में रहा.

ये भी पढ़ें: JSSC CGL पेपर लीक की जांच में सीआईडी ​​को मिले कई सबूत, विज्ञापन का हो रहा असर

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामला, सीआईडी ने दर्ज की एक और एफआईआर

सीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हो रही JPSC-JSSC परीक्षा, छात्रों की बढ़ी नाराजगी, बीजेपी ने कही ये बात

Last Updated : Jan 22, 2025, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.