ETV Bharat / state

आखिर क्यों घट रहे हैं साल के वृक्ष, क्या नर्सरी में जर्मिनेट हो सकता है साल का पौधा - IMPORTANCE OF SAL TREE

झारखंड की पहचान साल के वृक्ष से है, लेकिन इसकी घटती संख्या चिंता का विषय है. इसके संरक्षण के लिए पहल की जा रही है.

IMPORTANCE OF SAL TREE
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 2:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 2:53 PM IST

हजारीबाग: झारखंड की पहचान यहां के जंगलों की हरियाली और यहां के वातावरण से होती है. झारखंड का राजकीय वृक्ष सखुआ (साल) है, जो कई उपयोगिताओं के लिए खास माना जाता है. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में यह सखुआ (साल) का वृक्ष जीविकोपार्जन का साधन बन गया है. वन विभाग साल के वृक्ष को संरक्षित करने के लिए चिंतित है और ग्रामीणों से इसके संरक्षण की अपील भी कर रहा है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (Etv Bharat)

साल के पौधे को नर्सरी में तैयार नहीं किया जा सकता है. यह खुद से जंगल में तैयार होते हैं. कहा जाए तो साल ही ऐसा वृक्ष है जिसके बीज को जर्मिनेट नहीं किया जा सकता है. बीज गिरने के 15 दिनों के अंदर ही नया पौधा तैयार हो जाता है.

हजारीबाग समेत आसपास के इलाकों में साल के छोटे-छोटे पौधों को ग्रामीण तोड़ लेते हैं और दातुन के रूप में बजार में बेच देते है. अब वन विभाग इस बात को लेकर चिंतित है कि कैसे साल के छोटे-छोटे पौधों को संरक्षित किया जाए.

वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. साथ ही अपील भी कर रहे हैं कि छोटे-छोटे पौधों को नहीं तोड़ें. वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि छोटे पौधे को तोड़ दिये जाते हैं और जब पौधा थोड़ा बड़ा होता है तो ग्रामीण अपने घरों में खूंटा के रूप में उपयोग करते हैं. इस कारण साल वृक्ष की संख्या क्षेत्र में कम हो रही है जो बेहद चिंता का विषय है.

पर्यावरणविद् मुरारी सिंह बताते हैं कि साल का वृक्ष झारखंड की पहचान है. ग्रामीणों की लापरवाही और गलत तरीके के कारण साल के पौधे संरक्षित नहीं रह पा रहे हैं. ग्रामीण जंगल में आग लगा देते हैं. जिससे बीज जल जाते हैं और नए पौधे अंकुरित (जर्मिनेट) नहीं हो पाते हैं. दूसरी ओर ग्रामीण छोटे-छोटे पौधे तोड़ रहे हैं और दतुवन के रूप में बेच रहे हैं. इस कारण भी पौधे संरक्षित नहीं हो पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

पेड़ों में नए पत्ते फूल आने पर बाहा मनाते हैं आदिवासी, जानें क्यों होती है साल के फूल-पत्तों की पूजा, ड्रेस कोड का क्या है मतलब

साल वृक्ष के वनों को बचाए रखने की मुंडमाला तकनीक, जानिए क्यों इन कीड़ों के सिरों की माला खरीदता है वन विभाग

हजारीबाग: झारखंड की पहचान यहां के जंगलों की हरियाली और यहां के वातावरण से होती है. झारखंड का राजकीय वृक्ष सखुआ (साल) है, जो कई उपयोगिताओं के लिए खास माना जाता है. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में यह सखुआ (साल) का वृक्ष जीविकोपार्जन का साधन बन गया है. वन विभाग साल के वृक्ष को संरक्षित करने के लिए चिंतित है और ग्रामीणों से इसके संरक्षण की अपील भी कर रहा है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (Etv Bharat)

साल के पौधे को नर्सरी में तैयार नहीं किया जा सकता है. यह खुद से जंगल में तैयार होते हैं. कहा जाए तो साल ही ऐसा वृक्ष है जिसके बीज को जर्मिनेट नहीं किया जा सकता है. बीज गिरने के 15 दिनों के अंदर ही नया पौधा तैयार हो जाता है.

हजारीबाग समेत आसपास के इलाकों में साल के छोटे-छोटे पौधों को ग्रामीण तोड़ लेते हैं और दातुन के रूप में बजार में बेच देते है. अब वन विभाग इस बात को लेकर चिंतित है कि कैसे साल के छोटे-छोटे पौधों को संरक्षित किया जाए.

वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. साथ ही अपील भी कर रहे हैं कि छोटे-छोटे पौधों को नहीं तोड़ें. वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि छोटे पौधे को तोड़ दिये जाते हैं और जब पौधा थोड़ा बड़ा होता है तो ग्रामीण अपने घरों में खूंटा के रूप में उपयोग करते हैं. इस कारण साल वृक्ष की संख्या क्षेत्र में कम हो रही है जो बेहद चिंता का विषय है.

पर्यावरणविद् मुरारी सिंह बताते हैं कि साल का वृक्ष झारखंड की पहचान है. ग्रामीणों की लापरवाही और गलत तरीके के कारण साल के पौधे संरक्षित नहीं रह पा रहे हैं. ग्रामीण जंगल में आग लगा देते हैं. जिससे बीज जल जाते हैं और नए पौधे अंकुरित (जर्मिनेट) नहीं हो पाते हैं. दूसरी ओर ग्रामीण छोटे-छोटे पौधे तोड़ रहे हैं और दतुवन के रूप में बेच रहे हैं. इस कारण भी पौधे संरक्षित नहीं हो पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

पेड़ों में नए पत्ते फूल आने पर बाहा मनाते हैं आदिवासी, जानें क्यों होती है साल के फूल-पत्तों की पूजा, ड्रेस कोड का क्या है मतलब

साल वृक्ष के वनों को बचाए रखने की मुंडमाला तकनीक, जानिए क्यों इन कीड़ों के सिरों की माला खरीदता है वन विभाग

Last Updated : Jan 22, 2025, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.