दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में शूटरों ने की एयरलाइंस कर्मी की हत्या

Suraj Mann murder case: एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या में शामिल अब्दुल कादिर और कुलदीप ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 15 और 17 जनवरी को भी हत्या करने के इरादे से सेक्टर-104 आए थे, पर किसी वजह से मिशन पूरा नहीं हो पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या में शामिल रहे दो शूटरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस दौरान दोनों से काफी अहम जानकारी नोएडा पुलिस को मिली है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हत्या में शामिल दोनों बदमाशों अब्दुल कादिर और कुलदीप ने पूछताछ के दौरान बताया कि 19 जनवरी से पहले 15 और 17 जनवरी को भी तीनों शूटर हत्या करने के इरादे से सेक्टर-104 आए थे, पर किसी वजह से मिशन पूरा नहीं हो पाया.

दोनों आरोपियों ने बताया कि हत्या करने की योजना को तीसरा शूटर लीड कर रहा था, जो अब भी फरार है. कुलदीप ने बताया कि 15 जनवरी को वह और अब्दुल ऑटो से घटनास्थल पर पहुंचे थे. तीसरा शूटर बाइक से आया था. उस दिन सूरज मान जिम नहीं पहुंचा था, जिसके बाद तीनों बाइक से वापस दिल्ली चले गए. 17 जनवरी को भी वह घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उस दिन सूरज जिम से जल्दी चला गया था. 19 जनवरी को सूरज जैसे ही जिम से घर जाने के लिए अपनी कार में बैठा तीनों बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर डाला.

हरियाणा का रहने वाला है फरार शूटर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीसरा शूटर हरियाणा का रहने वाला है. उसके नाम को लेकर संशय है. वह तीन बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, गोगी और कपिल मान गिरोह के लिए काम करता है. तीनों गैंग के लीडर उसे कभी सामने आने नहीं देते, क्योंकि वह सभी का विश्वसनीय है. दिल्ली पुलिस ने जब कुलदीप और अब्दुल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, तब भी पूछताछ में तीसरे शूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी. नोएडा पुलिस के पास तीसरे शूटर की जो फुटेज है, उसमें वह ब्लूटूथ से बात कर रहा है और कंधे पर बैग लटकाए हुए हैं. पर चेहरा साफ नहीं हो पा रहा है.

कपिल और रोहित से पूछताछ जल्द:पुलिस का कहना है किदिल्ली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पुलिस कस्टडी रिमांड इसी हफ्ते मिल जाएगी. कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके बाद रोहित मोई को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस पूछताछ में यह बात साफ हो गई है कि सूरज मान की हत्या कपिल मान और प्रवेश मान के बीच चल रहे गैंगवार के चलते हुए थी. मृतक गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था. कपिल और प्रवेश दोनों दिल्ली के एक ही गांव के हैं और लंबे समय में दोनों में अदावत चल रही है. 100 गज के प्लॉट के लिए दोनों तरफ से अब तक पांच लाशें गिर चुकी हैं.

सूरज मान की ऐसे हुई थी हत्या:शूटरों ने पुलिस को बताया कि वारदात के पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली जेल में बंद रोहित मोई नाम के व्यक्ति से सिग्नल ऐप पर बात की थी. उसे पहले सूरज मान का फोटो भेजा. वहां से अनुमति मिलते ही तीसरे शूटर और कुलदीप ने एयरलाइंस कर्मी सूरज मान को गोलियों से भून डाला. पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई थी, जिसके नाम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. वारदात के समय अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे.

बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे 9 एमएम की पिस्टल फेंक दी थी. वारदात के समय बैग में तीन पिस्टल लेकर तीसरा शूटर आया था. कपिल मान जब पेशी पर आया था तभी सूरज मान की हत्या की साजिश रची गई थी. कपिल ने वहां कुलदीप, अब्दुल और तीसरे शूटर से अलग-अलग मुलाकात की थी. रोहित वारदात के पहले कुलदीप और अब्दुल से एक साथ, जबकि तीसरे शूटर से अलग से बात करता था, जो उसका विश्वास पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details