झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौन हैं गिरिडीह शहर में सरेआम चाकूबाजी करने वाले हमलावर, पुलिस की विशेष टीम कर रही है जांच

Knife attack in Giridih city.गिरिडीह में चाकूबाजी मामले में पुलिस की जांच तेज है. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने कुछ हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-February-2024/jhgir01hamaladryjh10006_28022024132456_2802f_1709106896_108.jpg
Knife Attack In Giridih City

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 2:23 PM IST

गिरिडीहःशहर के प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल के समीप पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना हुई थी. दर्जनों हमलावरों ने ने मिलकर एक युवक पर हमला बोल दिया था. दिनदहाड़े युवक को चाकू मार दिया गया था. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से युवक पर कई वार किए थे. सोमवार की दोपहर की पचम्बा थाना इलाके के अलकापुरी के पास हुई इस घटना में मोबाइल दुकान राज टेलीकॉम का कर्मी पवन यादव बुरी तरह से घायल हो गया था. फिलहाल घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जानलेवा हमला और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में घायल युवक के परिजनों ने जानलेवा हमला और छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर श्याम किशोर चौधरी की अगुआई में पचम्बा थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे हैं.

सीसीटीवी में दिखे हमलावर

पुलिस हमलावरों को खोज रही है. इसके लिए घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि फुटेज खंगालने के उपरांत कुछ हमलावर की पहचान भी हुई है. जिन दो तीन लोगों की पहचान हो सकी है वे गिरिडीह के ही बताए जा रहे हैं. हालांकि हमलावर फरार हैं.

हमले के पीछे की क्या रही वजह

घटना दिन के उजाले में उस जगह पर हुई जिसके आसपास न सिर्फ स्कूल हैं, बल्कि यहां काफी भीड़ रहती है. ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि गिरिडीह में चाकूबाजी की घटना के पीछे की वजह सिर्फ छिनतई थी या फिर कुछ और. पचम्बा पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमला करनेवाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे. यहां बता दें कि सोमवार की दोपहर मोबाइल दुकान का कर्मी तगादा कर लौट रहा था. उसी दौरान उसपर हमला हुआ था.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में चाकूबाजी: युवक ने घर में घुसकर पड़ोसी को मारा चाकू

पहले घर बुलाया, फिर पत्नी ने लोहे के सिक्कड़ से गला दबाया और पति ने सिर पर हमला कर ऐसे ली जान

सुनियोजित साजिश रच की गई थी मधुबन के अधेड़ की हत्या, 12 घंटे में हथियार बरामद, एक्सपर्ट द्वारा उठाया गया फिंगरप्रिंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details