बहरोड़.जिले के भीटेड़ा में चार दिन पहले युवक का शव मिलने के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मृतक की ही दोस्त है. एएसपी नीमराना शालिनी राज ने बताया कि भीटेड़ा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक की हत्या कर शव को स्कूल ग्राउंड में फेंका गया है. मृतक के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया है.
शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा : एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों दोस्त हैं. हत्या वाली रात को मृतक शराब पीकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान आरोपी परशुराम उसको रास्ते में मिला. दोनों ने शराब ठेके से और शराब ली और भिटेड़ा के स्कूल ग्राउंड में बैठकर शराब पी. इस दौरान शराब के पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी के मृतक के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने अपनी गाड़ी भी उसके उपर चढ़ा दी और वहां से फरार हो गया.