धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को पूर्व चिकित्सा अधिकारी की पत्नी पर जानलेवा हमला करने और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने साथी बदमाश के साथ डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुसा था. इसके बाद महिला पर जानलेवा हमला कर उसके गहने लूटकर फरार हो गया था.
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 13 फरवरी को मचकुंड रोड पर डिलीवरी बॉय बनकर आए दो बदमाशों ने घर में मौजूद महिला को पानी लेने के लिए अंदर भेजा दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने पीछे से महिला पर सरिए से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश महिला से सोने के आभूषण छीनकर भाग निकले. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए एक टीम गठित की गई थी. मचकुंड चौकी प्रभारी ने घटना के ढाई घंटे बाद ही दोनों आरोपियों की पहचान कर ली.