राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला पर जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

धौलपुर में पुलिस ने एक महिला पर जानलेवा हमला और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डिलीवरी बॉय बनकर आए दो बदमाशों ने घर में मौजूद महिला पर हमला कर लूट की थी.

लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 7:54 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को पूर्व चिकित्सा अधिकारी की पत्नी पर जानलेवा हमला करने और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने साथी बदमाश के साथ डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुसा था. इसके बाद महिला पर जानलेवा हमला कर उसके गहने लूटकर फरार हो गया था.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 13 फरवरी को मचकुंड रोड पर डिलीवरी बॉय बनकर आए दो बदमाशों ने घर में मौजूद महिला को पानी लेने के लिए अंदर भेजा दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने पीछे से महिला पर सरिए से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश महिला से सोने के आभूषण छीनकर भाग निकले. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए एक टीम गठित की गई थी. मचकुंड चौकी प्रभारी ने घटना के ढाई घंटे बाद ही दोनों आरोपियों की पहचान कर ली.

इसे भी पढ़ें-हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दी. थानाधिकारी ने बताया कि टीम ने लूट और मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी अनस (21) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे लूट में शामिल दूसरे आरोपी को लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया आरोपी को अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, वारदात में शामिल दूसरा आरोपी अभी तक फरार है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि आरोपी को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details