धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने शुक्रवार को 10 हजार के इनामी हार्डकोर अपराधी जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे चंदीलपुरा के जंगलों से पकड़ा है. कार्रवाई में क्यूआरटी टीम की भी अहम भूमिका रही है. बदमाश लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. बदमाश के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं.
बसई डांग थाना एसएचओ घनश्याम सिंह ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हार्डकोर अपराधी जगदीश गुर्जर चंदीलपुरा के जंगलों में वारदात के इरादे से देखा गया है.
इसे भी पढ़ें-55 हजार का इनामी बदमाश वीरू चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा - Dholpur Crime
बड़ी वारदातों के खुलासे की उम्मीद : इसके बाद बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के सुपरविजन में मुखबिर की सूचना के आधार पर क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने चंदीलपुरा के जंगलों में घाटी के पास घेराबंदी कर शातिर बदमाश जगदीश गुर्जर को दबोच लिया. बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
आधा दर्जन मामले दर्ज :गिरफ्तार बदमाश जगदीश गुर्जर हार्डकोर अपराधी है. थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास, राजकार्य में बाधा, अवैध हथियार सहित तमाम धाराओं में जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. अनुसंधान में बदमाश के अन्य अपराधी साथियों की भी जानकारी मिल सकती है.