देहरादून:राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग श्याम लाल की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि इस हत्याकांड की मास्टर माइंड महिला और उसका एमबीबीएस छात्र पति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि कल 19 फरवरी को श्याम लाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद से दो लोगों गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने ही बताया कि उन्होंने श्याम लाल का शव देवबंद के पास नहर में फेंक दिया था. तभी से पुलिस संभावित ठिकानों पर श्याम लाल के शव की तलाश कर ही थी. इसी बीच सहारनपुर जिले के बडगांव थाने से देहरादून पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें 17 फरवरी को नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.
इसके बाद देहरादून पुलिस श्याम लाल के परिजनों को लेकर देवबंद पहुंची और शव की शिनाख्त कराई. परिजनों ने शव की शिनाख्त श्याम लाल के रूप में की. पुलिस ने भी पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि पुलिस को अभीतक भी श्याम लाल की हत्या करने वाली गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति को गिरप्तार कर लिया जाएगा. गीता का पति देहरादून से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.