उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता बुजुर्ग का शव यूपी में मिला, महिला ने MBBS स्टूडेंट पति के साथ मिलकर किया था मर्डर - ELDERLY SHYAM LAL BODY FOUND

देहरादून में महिला ने जिस बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या अपने पति के साथ मिलकर की थी, उस बुजुर्ग का शव पुलिस को मिल गया है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 8:33 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग श्याम लाल की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि इस हत्याकांड की मास्टर माइंड महिला और उसका एमबीबीएस छात्र पति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया कि कल 19 फरवरी को श्याम लाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद से दो लोगों गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने ही बताया कि उन्होंने श्याम लाल का शव देवबंद के पास नहर में फेंक दिया था. तभी से पुलिस संभावित ठिकानों पर श्याम लाल के शव की तलाश कर ही थी. इसी बीच सहारनपुर जिले के बडगांव थाने से देहरादून पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें 17 फरवरी को नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.

श्याम लाल (फाइल फोटो) (photo- देहरादून पुलिस.)

इसके बाद देहरादून पुलिस श्याम लाल के परिजनों को लेकर देवबंद पहुंची और शव की शिनाख्त कराई. परिजनों ने शव की शिनाख्त श्याम लाल के रूप में की. पुलिस ने भी पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि पुलिस को अभीतक भी श्याम लाल की हत्या करने वाली गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति को गिरप्तार कर लिया जाएगा. गीता का पति देहरादून से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.

जानिए पूरा मामला क्या है: दरअसल, बीती दो फरवरी शाम को श्याम लाल घर से बाइक पर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे थे. इसके बाद श्याम लाल की बेटी ने पटेल नगर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया है कि श्याम लाल उसी दिन गीता नाम की महिला के घर गए थे, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे.

पुलिस ने मामले की जांच की तो दो संदिग्ध नंबर सामने आए, जिनमें से एक नंबर अजय कुमार और दूसरा धनराज चावला का निकाला. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार पूछताछ की तो पता चला कि अजय कुमार की बहन गीता ने ही अपने पति के साथ मिलकर श्याम लाल की हत्या की थी. गीता ने श्याम लाल से कई लाख रुपए उधार लिए थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गीता ने श्याम लाल की हत्या कर दी.

गीता के कहने पर ही अजय और धनराज देहरादून आए थे और उन्होंने ही शव को सहारनपुर जिले में ठिकाने लगाया था. गीता का पति हिमांशु देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details