उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी सामूहिक हत्याकांड; टीचर की पत्नी का प्रेमी चंदन वर्मा गिरफ्तार, अनबन होने पर बरसाई थीं गोलियां - Amethi Mass Murder

एसटीएफ ने चंदन वर्मा को किया गिरफ्तार, वारदात से पहले आरोपी चंदन वर्मा ने मोबाइल दुकानदार को किया था फोन

अमेठी टीचर परिवार हत्या मामला.
अमेठी टीचर परिवार हत्या मामला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 10:59 PM IST

अमेठी/रायबरेलीःअमेठी में रायबरेली के रहने वाले टीचर के परिवार की गोली मारकर हत्या करने वाले चंदन वर्मा को एसटीएफ टीम ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए चंदन वर्मा ने कहा कि टीचर की पत्नी उसकी प्रेमिका थी. उसकी प्रेमिका से अनबन हो गई तो उसने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.

शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मंदिर के समीप किराए के मकान में रहने वाले टीचर सुनील, उनकी पत्नी पूनम और दो बच्चों को गुरुवार की देर शाम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने रायबरेली के रहने वाले चंदन वर्मा के नाम सुनील के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद से ही पुलिस और एसटीएफ चंदन को ढूंड रही थी. वहीं, सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस विभाग की पांच टीमें घटना के पर्दाफाश के लिए लगी हैं. पुलिस की सर्विलांस टीम को घटना के पहले चन्दन वर्मा ने घटना स्थल से कुछ दूर मोबाइल की दुकान चलाने वाले दीपक सोनी को कॉल किया था. दीपक और चंदन के बीच इस दौरान क्या वार्ता हुई थी, यह अब एक अबूझ पहेली बना हुई है. फिलहाल पुलिस ने दीपक सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान यह सामने आया है कि हत्याकांड के दिन चंदन वर्मा ने अपनी बुलेट बाइक दीपक सोनी की दुकान के बाहर खड़ी की थी.

सांसद केएल शर्मा और अजय राय ने टीचर के पिता से की मुलाकात. (Video Credit; ETV bharat)
आरोपी के घर लटक रहा तालाः बताया जा रहा है कि चंदन वर्मा ने बुलेट बाइक खड़ी करने के बाद सीधा टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और सुनील कुमार के साथ उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इस बारे में पुलिस के आलाअधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इस सामूहिक हत्या कांड में नामजद आरोपी चंदन के घर वाले घर से गायब है.उनके घर में ताला लटक रहा है और परिवार वाले भी घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. अपने घर पर चंदन अपने माता-पिता, बहन के साथ रहता था.

राहुल गांधी ने सुनील के पिता रामगोपाल से की बातःवहीं, अमेठी में मारे गए सुनील कुमार के पैतृक गांव सुदामापुर सांसद किशोरीलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने मृतक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से रायबरेली सांसद राहुल गांधी की बात करवाई. रामगोपाल ने फोन पर राहुल गांधी को अपना दुख साझा किया. रामगोपाल ने राहुल गांधी को चंदन वर्मा के साथ हुए प्रकरण के बारे में भी जानकारी दी. केएल शर्मा ने कहा कि इस घटना के जानकारी तुरंत राहुल गांधी को दी थी. घटना के बाद से परिवार के साथ हूं. मैंने रामगोपाल की बात राहुल गांधी व सोनिया गांधी से कराई है. राहुल गांधी ने भी आश्वासन दिया है कि वह यहां आकर मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जघन्य अपराध है. मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है. उसके लिए भी डीएम अमेठी से बात की थी. मृतकों के पोस्टमार्टम को भी जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा था. इस तरह के मामले प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

पुलिस की लापरवाही से हुई घटनाः अजय राय
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मृतक सुनील कुमार के पिता राम गोपाल से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात भी कही. अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना में पुलिस की लापरवाही है. जब एफआईआर दर्ज हुआ था तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. यदि आरोपी को दंडित किया जाता तो आज परिवार को भुगतना न पड़ता. मां-बाप के साथ मासूम बच्चे भी आज बच जाते हैं. इस वक्त पुलिस पूरी तरह से निरंकुश है और प्रदेश में जंगल राज कायम है, अजय राय ने कहा कि 2 दिन से डेड बॉडी को रखना पड़ा. पीड़ित परिवार का एक लड़का मुंबई में रहता है. जिसे सरकार यदि संवेदनशील होती तो उसे प्लेन से लाया जा सकता था. उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें-अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड, प्रेमी ही निकला कातिल

अमेठी सामूहिक हत्याकांड, 7 राउंड चली गोली, गांव पहुंचे शव

Last Updated : Oct 4, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details