ETV Bharat / state

संभल हिंसा का दुबई कनेक्शन; शारिक साठा ने रची थी पूरी साजिश, 4025 पन्नों की चार्जशीट दाखिल - SAMBHAL VIOLENCE

विदेश में बैठकर हिंसा की साजिश को लीड करने वाले शारिक साठा पर पुलिस लेगी एक्शन, एसपी ने हिंसा को लेकर किए कई बड़े खुलासे

SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने किए कई बड़े खुलासे.
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने किए कई बड़े खुलासे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 5:22 PM IST

संभलः शाही जामा मस्जिद के सर्वे के 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की साजिश को लीड करने वाले विदेश में बैठे शारिक साठा पर पुलिस अब एक्शन लेने की तैयारी में है. पुलिस अब तक शारिक साठा गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. उपद्रवियों को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने वाले गुलाम को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ और वारिस को भी सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

पुख्ता सबूत होने पर ही कार्रवाई की जाएगीः SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को संभल हिंसा को मीडिया से बातचीत करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किए. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में 12 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें 6 आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 36 आरोपी नामजद थे, इसके अलावा 123 आरोपी विवेचना में प्रकाश में आए कुल 159 आरोपी हैं. जिसमे 80 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 79 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. 4025 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. किसी के खिलाफ पुख्ता सबूत होने पर ही कार्रवाई की जाएगी. निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

शारिक साठा के खिलाफ 48 BNS के तहत कार्रवाई होगीः एसपी ने बताया कि संभल हिंसा में शामिल लोगों के पास से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के कारतूस के अलावा काफी भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं. पोस्टर लगाने के बाद कुछ लोगों के नाम का पता चला है. पुलिस द्वारा इन लोगो को धर पकड़ शुरू कर दी गई है. SP ने बताया कि गुलाम की गिरफ्तारी के बाद शारिक साठा के खिलाफ 48 BNS के तहत कार्रवाई की जाएगी. शारिक साठा की पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि गुलाम कभी-कभी जरूर उनके मोबाइल से शारिक साठा से बात करता था, यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.

किसी का नाम लेने मात्र से एफिडेंस नहीं हो जाताः संभल घटना में दाऊद का कनेक्शन होने के सवाल पर कहा कि जब कभी भविष्य में शारिक साठा का प्रत्यर्पण होगा तो उससे पूछताछ होगी. गुलाम के कनेक्शन सपा सांसद से होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम लेने मात्र से एफिडेंस नहीं हो जाता. 2014 में तत्कालीन सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के कहने पर फायरिंग की बात आई थी. उस पर 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था. यदि वर्तमान में साक्ष्य मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

जल्द ही बैलेस्टिक रिपोर्ट आएगीः शारिक साठा के पॉलिटिकल कनेक्शन पर एसपी ने कहा कि शारिक साठा जब भारत में था, तब तत्कालीन सांसद थे. तब उनके कहे अनुसार सुहैल इकबाल पर गुलाम ने फायरिंग की थी. उस मामले में 31 मार्च 2014 में संभल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन इसके अलावा कोई बात सामने नहीं आई. गुलाम ने बताया था कि क्रिमिनल प्रोटेक्शन के बदले चुनावों में सहायता करते थे. क्या पूरे मामले में शारिक साठा अकेला सूत्रधार है के सवाल पर SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि अकेला सूत्र धार नहीं बताया जा सकता. जब अन्य अपराधी पकड़े जाएंगे, मुकदमों की चार्ज शीट लगेगी तब ही कुछ बताया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बैलेस्टिक रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद बाकी की चार्जशीट जल्द ही दाखिल कर दी जाएगी.

विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग के सबूतः दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग के सवाल पर एसपी ने कहा कि उनके पास इसके एविडेंस भी हैं. गुलाम के द्वारा मुल्ला अफरोज नामक व्यक्ति के साथ घटना से पूर्व व्हाट्स एप पर पिस्टल के फोटो एक्सचेंज भी किए गए थे. यह वही पिस्टल थी जो रिकवर हुई है. गुलाम मुल्ला अफरोज से पूर्व से टच में था. पिस्टल का आदान प्रदान करते थे, यह पिस्टल भी रिकवर हुई है.

इसे भी पढ़ें-संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की, उपद्रवियों को विदेशी हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

संभलः शाही जामा मस्जिद के सर्वे के 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की साजिश को लीड करने वाले विदेश में बैठे शारिक साठा पर पुलिस अब एक्शन लेने की तैयारी में है. पुलिस अब तक शारिक साठा गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. उपद्रवियों को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने वाले गुलाम को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ और वारिस को भी सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

पुख्ता सबूत होने पर ही कार्रवाई की जाएगीः SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को संभल हिंसा को मीडिया से बातचीत करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किए. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में 12 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें 6 आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 36 आरोपी नामजद थे, इसके अलावा 123 आरोपी विवेचना में प्रकाश में आए कुल 159 आरोपी हैं. जिसमे 80 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 79 आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. 4025 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. किसी के खिलाफ पुख्ता सबूत होने पर ही कार्रवाई की जाएगी. निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.

शारिक साठा के खिलाफ 48 BNS के तहत कार्रवाई होगीः एसपी ने बताया कि संभल हिंसा में शामिल लोगों के पास से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के कारतूस के अलावा काफी भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं. पोस्टर लगाने के बाद कुछ लोगों के नाम का पता चला है. पुलिस द्वारा इन लोगो को धर पकड़ शुरू कर दी गई है. SP ने बताया कि गुलाम की गिरफ्तारी के बाद शारिक साठा के खिलाफ 48 BNS के तहत कार्रवाई की जाएगी. शारिक साठा की पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि गुलाम कभी-कभी जरूर उनके मोबाइल से शारिक साठा से बात करता था, यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.

किसी का नाम लेने मात्र से एफिडेंस नहीं हो जाताः संभल घटना में दाऊद का कनेक्शन होने के सवाल पर कहा कि जब कभी भविष्य में शारिक साठा का प्रत्यर्पण होगा तो उससे पूछताछ होगी. गुलाम के कनेक्शन सपा सांसद से होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम लेने मात्र से एफिडेंस नहीं हो जाता. 2014 में तत्कालीन सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के कहने पर फायरिंग की बात आई थी. उस पर 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था. यदि वर्तमान में साक्ष्य मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

जल्द ही बैलेस्टिक रिपोर्ट आएगीः शारिक साठा के पॉलिटिकल कनेक्शन पर एसपी ने कहा कि शारिक साठा जब भारत में था, तब तत्कालीन सांसद थे. तब उनके कहे अनुसार सुहैल इकबाल पर गुलाम ने फायरिंग की थी. उस मामले में 31 मार्च 2014 में संभल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन इसके अलावा कोई बात सामने नहीं आई. गुलाम ने बताया था कि क्रिमिनल प्रोटेक्शन के बदले चुनावों में सहायता करते थे. क्या पूरे मामले में शारिक साठा अकेला सूत्रधार है के सवाल पर SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि अकेला सूत्र धार नहीं बताया जा सकता. जब अन्य अपराधी पकड़े जाएंगे, मुकदमों की चार्ज शीट लगेगी तब ही कुछ बताया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बैलेस्टिक रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद बाकी की चार्जशीट जल्द ही दाखिल कर दी जाएगी.

विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग के सबूतः दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग के सवाल पर एसपी ने कहा कि उनके पास इसके एविडेंस भी हैं. गुलाम के द्वारा मुल्ला अफरोज नामक व्यक्ति के साथ घटना से पूर्व व्हाट्स एप पर पिस्टल के फोटो एक्सचेंज भी किए गए थे. यह वही पिस्टल थी जो रिकवर हुई है. गुलाम मुल्ला अफरोज से पूर्व से टच में था. पिस्टल का आदान प्रदान करते थे, यह पिस्टल भी रिकवर हुई है.

इसे भी पढ़ें-संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की, उपद्रवियों को विदेशी हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.