ETV Bharat / state

यूपी में फ्री स्कूटी योजना पर छात्राएं बोलीं; आने-जाने में नहीं होगी दिक्कत, पढ़ाई पूरी हो सकेगी - RANI LAXMIBAI SCOOTY YOJANA

12वीं कक्षा में अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को योगी सरकार स्कूटी देगी. योजना को लेकर छात्राओं में खुशी की लहर है.

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया.
रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 5:12 PM IST

अलीगढ़ : योगी सरकार ने लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का ऐलान किया है. इसके तहत, होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कूटी दी जाएगी. इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

सरकार का मानना है कि गांव में कई लड़कियां स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं. कई बार घर से कॉलेज की दूरी ज्यादा होने के कारण भी ऐसा होता है. स्कूटी मिलने से उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी. जानते हैं इस योजना को लेकर छात्राओं का क्या कहना है...

योजना को लेकर छात्राओं में खुशी: हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं की छात्रा अवंतिका ने कहा कि यूपी सरकार का फैसला काफी अच्छा है. हमें स्कूल व कोचिंग जाने आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर स्कूटी मिल जाएगी तो स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी नहीं होगी.

12वीं की छात्राएं चारू शर्मा और शालिनी ने कहा, यूपी सरकार के रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं में खुशी का माहौल है. परीक्षाओं में अच्छे नंबर आए इसके लिए और मेहनत करनी शुरू कर दी है, ताकि हमें भी स्कूटी मिल सके. इस योजना के लिए योगी सरकार को धन्यवाद.

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने खुशी जताई.
रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने खुशी जताई. (Photo Credit; ETV Bharat)

महिला एवं बाल विकास के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए योगी सरकार ने बजट में विशेष प्रविधान किए हैं.

इसके तहत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान हेतु 2980 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 700 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी एवं आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण की नई योजना प्रस्तावित की गई है जिसके 170 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें : यूपी बजट का बुनियादी लक्ष्य अर्थव्यवस्था को दस खरब डॉलर का बनाना: प्रोफेसर तिवारी - UP BUDGET 2025

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने यूपी बजट 2025 को बताया बड़ा ढोल, कहा-किसान और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं - UP BUDGET 2025


अलीगढ़ : योगी सरकार ने लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का ऐलान किया है. इसके तहत, होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कूटी दी जाएगी. इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

सरकार का मानना है कि गांव में कई लड़कियां स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं. कई बार घर से कॉलेज की दूरी ज्यादा होने के कारण भी ऐसा होता है. स्कूटी मिलने से उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी. जानते हैं इस योजना को लेकर छात्राओं का क्या कहना है...

योजना को लेकर छात्राओं में खुशी: हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं की छात्रा अवंतिका ने कहा कि यूपी सरकार का फैसला काफी अच्छा है. हमें स्कूल व कोचिंग जाने आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर स्कूटी मिल जाएगी तो स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी नहीं होगी.

12वीं की छात्राएं चारू शर्मा और शालिनी ने कहा, यूपी सरकार के रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं में खुशी का माहौल है. परीक्षाओं में अच्छे नंबर आए इसके लिए और मेहनत करनी शुरू कर दी है, ताकि हमें भी स्कूटी मिल सके. इस योजना के लिए योगी सरकार को धन्यवाद.

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने खुशी जताई.
रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना को लेकर छात्राओं ने खुशी जताई. (Photo Credit; ETV Bharat)

महिला एवं बाल विकास के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए योगी सरकार ने बजट में विशेष प्रविधान किए हैं.

इसके तहत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान हेतु 2980 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 700 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी एवं आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण की नई योजना प्रस्तावित की गई है जिसके 170 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें : यूपी बजट का बुनियादी लक्ष्य अर्थव्यवस्था को दस खरब डॉलर का बनाना: प्रोफेसर तिवारी - UP BUDGET 2025

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने यूपी बजट 2025 को बताया बड़ा ढोल, कहा-किसान और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं - UP BUDGET 2025


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.