धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने चोरी एवं नकबजनी की गैंग का बड़ा खुलासा किया है. तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सोना-चांदी के आभूषणों को बरामद किया है. गिरफ्तार सुधा बदमाश अंतरराज्यीय नकबजन एवं चोर हैं. दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात में वारदातों को अंजाम देते थे.
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को प्रेम सिंह कुशवाहा के घर में नकबजनी की वारदात हुई थी. इस मामले को लेकर पुलिस की टीम ने सादा कपड़ों में पुलिस के जवानों को कॉलोनी में तैनात किया था. जहां से पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से दो अंतरराज्यीय आदतन अपराधी रूप किशोर उर्फ बच्चा (40) पुत्र राम सिंह निवासी आगरा के साथ लोकेंद्र (26) पुत्र राजेंद्र निवासी आगरा को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में की वारदात - Ajmer Police Arrested Two Accused
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए तीसरे आरोपी की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने तीसरे आरोपी लोकेश कुशवाहा (32) पुत्र लाखन कुशवाह निवासी मनियां को भी गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें:रामगढ़ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम लुटेरे को किया गिरफ्तार
दिन में रैकी, रात में वारदात: गिरफ्तार शुदा तीनों बदमाश शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में घूम कर रैकी करते थे. थाना प्रभारी ने बताया सूने मकान को चिन्हित कर रात को सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश धौलपुर जिले के साथ मध्य प्रदेश के मुरैना एवं ग्वालियर जिले में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं. मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क स्थापित कर आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के मामले खुल सकते हैं.