जयपुर.आमेर थाना पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्तियों के कानों से सोने की मुर्कियां तोड़ने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गुरुवार को बावरिया गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मुर्कियां तोड़ने और चोरी करने समेत करीब 12 से 13 वारदातें करना स्वीकार किया है. गैंग के लोग चोरी के जेवर जिस दुकान में बेचते थे, उस दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महेंद्र बावरिया, रामस्वरूप बावरिया और रामफूल बावरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी बुजुर्गों का गला और मुंह दबाकर कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां तोड़कर फरार हो जाते थे, जिससे बुजुर्गो के कान लहूलुहान हो जाते थे. कार्रवाई में आमेर थाने के कांस्टेबल मोहनलाल और गिरधारी लाल की विशेष भूमिका रही है.
पढ़ें: ब्रांडेड शोरूम से कपड़े चुराने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश, 4 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
डोगरा के मुताबिक आरोपी आसपास के गांवों में रेकी करके ऐसे बुजुर्गों की तलाश करते थे, जो कान और गले में सोने के जेवर पहनते हों. रात को घर के बाहर सोने वाले बुजुर्गों को ज्यादा टारगेट करते थे. गैंग के तीन लोग बुजुर्ग का गला और मुंह दबाते थे और कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां और अन्य जेवर तोड़कर फरार हो जाते थे. इससे बुजुर्गों के कान लहूलुहान हो जाते थे.गैंग के तीन अन्य लोग बाहर सड़क पर खड़े रहकर लोगों के आने-जाने का ध्यान रखते थे. वे चोरी के जेवर जिस दुकान में बेचते थे, कुछ दिन बाद रैकी करके उस दुकान में चोरी की वारदात कर फरार हो जाते थे.
और भी मामलों का होगा खुलासा:डीसीपी ने बताया कि इन मामलों में बावरिया गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तस्दीक करके पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गिरोह की ओर से की गई अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.
कई घटनाएं हुई तो गठित की पुलिस टीम:डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि आमेर थाने के नटाटा गांव निवासी मूलचंद मीणा गत 6 मई को घर के बाहर सो रहे थे. रात करीब 2:00 बजे बदमाश कानों की मुर्कियां तोड़कर ले गए. उनके चिल्लाने की आवाज आई तो परिवार के लोग बाहर आए, तब देखा कि मूलचंद के दोनों कानों से खून बह रहा था. इसी प्रकार गत 5 अप्रैल को इसी नटाटा गांव में घर के बाहर सो रही एक बुजुर्ग महिला के साथ ऐसी ही वारदात हुई थी. इससे पहले 5 जनवरी को कूकस में भी इसी तरह की वारदात हुई थी. 5 मई 2024 को सोने चांदी की ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात हो गई थी. लगातार ऐसी घटनाएं होने पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में बावरिया गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, आईजी ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा
बावरिया गैंग का हुआ खुलासा: इन मामलों के खुलासे के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. आरोपियों के फुटेज प्राप्त करके उनके बारे में जानकारी एकत्रित की गई. चालानशुदा आरोपियों से भी पूछताछ की गई. जयपुर के अलावा टोंक, सीकर, नीमकाथाना समेत अन्य जिलों में भी संदिग्धों से पूछताछ की गई.जांच के दौरान सामने आया कि यह सभी वारदातें बावरिया गैंग की ओर से की गई है. इस पर पुलिस बावरिया गैंग के तीन सदस्यों महेंद्र बावरिया, रामस्वरूप बावरिया और रामफूल बावरिया को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने मुर्कियां तोड़ने और चोरी करने समेत करीब 12 से 13 वारदातें करना स्वीकार किया है.