जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ओम महला को डीन और एचओडी पद से हटाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे एबीवीपी के छात्रों को बुधवार को पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया. पुलिस ने छात्रों को घसीटकर उठाया और फिर जीप में डालकर हिरासत में ले लिया. इसका छात्रों ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की और आगे छात्र हितों में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति सचिवालय के बाहर बीते 3 दिन से विभिन्न अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्र धरने पर बैठे थे. छात्र राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से स्कूल ऑफ सोशल साइंस में महिला उत्पीड़न के आरोपी प्रो. ओम महला को डीन नियुक्त करने का विरोध कर रहे थे. इसके अलावा विश्वविद्यालय कैंपस में इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क और दूसरी सुविधाओं से जुड़ी 11 सूत्री मांग भी थी. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनकी मांगों पर सुनवाई करने की बजाय पुलिस प्रशासन की ओर से बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाया गया, जिसमें छात्र घायल हो गए. उन्होंने कहा कि कुलपति छात्रों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है, लेकिन इससे विद्यार्थी परिषद के छात्र डरने वाले नहीं है.