हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जबरा गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, एक को लगी गोली - Police Encounter with Criminal

Criminal arrested in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये बदमाश जबरा गैंग से संबंध रखते हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया.

Criminal arrested in Kurukshetra
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:23 PM IST

हरियाणा में जबरा गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (वीडियो- ईटीवी भारत)

कुरुक्षेत्र: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के ने जबरा गैंग के चार गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है, जो कुरुक्षेत्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-1 पुलिस टीम ने सेक्टर 10 में निर्माणधीन मॉल में छापा मारा. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी. इसका जवाब देते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र में गोलीकांड काफी बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते हमारी टीम लगातार इस पर लगाम कसने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. इसी कड़ी में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये बदमाशों में से अंकित सहारनपुर, लक्ष्य गोंदर व निखिल गोंदर जिला करनाल, सोनू सिरसल, जिला कैथल का रहने वाला है. बदमाश अंकित ने पुलिस के ऊपर फायर किया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी है.

पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन पिस्टल और दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. जबकि पांच मैगजीन और 28 जिंदा राउंड कारतूस भी मिली है. यह लोग कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेसी पर आने वाले निर्मल भुल्लर के ऊपर गोली चलाने के मकसद से यहां आये थे. लेकिन पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी जबरा गैंग से संबंध रखते हैं. जबरा गैंग करनाल, कुरुक्षेत्र सहित हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय है. सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. इनमें से दो के ऊपर पहले करनाल में मामले दर्ज हैं. बाकी रिमांड के दौरान गहानता से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोपी से हरियाणा में मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- रोहतक में गुरुग्राम के व्यापारी सचिन की हत्या मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- पंचकूला में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक इंस्पेक्टर घायल, दो अपराधी गिरफ्तार
Last Updated : Jul 10, 2024, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details