नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. फिर उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद की गई है.
दरअसल, बदमाशों के खिलाफ जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को सूरजपुर थाना पुलिस जूनपत गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को भट्टा गोल चक्कर की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसको रोकने का इशारा किया तो वह मिगसन सोसायटी की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लग गई. बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.