झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में वकील गोपी के हत्यारे के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली - Police encounter in Ranchi - POLICE ENCOUNTER IN RANCHI

Ranchi police encounter. रांची सिविल कोर्ट के वकील की हत्या में शामिल अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. अपराधी को गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Police encounter in Ranchi
पुलिसकर्मियों की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Aug 4, 2024, 7:36 AM IST

रांची:सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपी कृष्ण के हत्या में शामिल एक अपराधी के साथ रांची पुलिस का एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के बाद रांची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर फायरिंग

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपी कृष्ण के हत्यारे की पहचान शुक्रवार को ही कर ली गई थी. पहचान होने के बाद एसआईटी की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच शनिवार की देर रात यह सूचना मिली कि वकील की हत्या में शामिल एक अपराधी रोशन कुमार रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर में छुपा हुआ है. सूचना कंफर्म होते ही अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास स्थित बागान टोली के घर को पुलिस ने घेर लिया.

पुलिस की टीम के द्वारा अपराधी को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी के फायरिंग के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी कई राउंड फायर की गई. इसी बीच पुलिस की एक गोली अपराधी को जा लगी. गोली लगने के बावजूद अपराधी मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया. मुठभेड़ में घायल अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है. वहीं उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रौशन नाम है अपराधी का

पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल अपराधी का नाम रोशन कुमार है. वह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस की देखरेख में उसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. शुक्रवार को रोशन ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की बड़ी बेरहमी के साथ चाकू मारकर हत्या कर दी थी. घायल अपराधी की हालत स्थिर होने पर उसे गोपी कृष्ण के हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जाएगी.

72 घंटे में अंदर गिरफ्तार

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिविल कोर्ट के सभी वकीलों को यह भरोसा दिलाया था कि गोपी कृष्ण के हत्यारों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जएगा. 72 घंटे से पहले एसएसपी की टीम ने हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया.

ये भी पढ़ेंः

वकील हत्याकांड: पुलिस पर भारी दबाव, 72 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम - Lawyer murder in Ranchi

रांची के सुखदेवनगर में अधिवक्ता की हत्या, वकीलों में भारी गुस्सा - Murder in Ranchi

Last Updated : Aug 4, 2024, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details