रांचीः 68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के अंतिम दिन झारखंड के खिलाड़ी तीन पदक जीतने में कामयाब रहे. बालक वर्ग अंडर 14 लॉन्ग जंप में झारखंड के संतोष मुर्मू को कांस्य पदक, बालक वर्ग 4*100 मीटर रिले में झारखंड के एमान्युएल किस्कु, अश्विन नगुडवार, अंकित कुमार और उपेंद्र कुमार की चौकड़ी को कांस्य पदक और बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में झारखंड की सोनी कुमारी को कांस्य पदक मिला है.
इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन तमिलनाडु के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. तमिलनाडु ने अंतिम दिन पांच पदक प्राप्त किये. तमिलनाडु की टीम 64 अंकों के साथ दोनों वर्गों में ओवरऑल विजेता बनी. इसके बाद 54 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता बनी.
अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में 46 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश विजेता बना. इस प्रतियोगिता में 32 अंकों के साथ तमिलनाडु की टीम उपविजेता बनी. बालिका वर्ग प्रतियोगिता में 36 अंकों के साथ महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी जबकि 32 अंकों के साथ तमिलनाडु की टीम उपविजेता बनी.
![Jharkhand won medals in 68th National School Games Competition in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2025/68thnationalschoolcompetition_14012025210356_1401f_1736868836_34.jpg)
इन प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में तेलंगाना की कुल्ली परवीन को स्वर्ण पदक, आंध्र प्रदेश के कुदा राघवेन्द्र को रजत पदक और तेलंगाना के राठौड़ कार्तिक को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को स्वर्ण पदक, तेलंगाना के गुडल को रजत पदक और उत्तर प्रदेश के अर्णव सिंह को कांस्य पदक मिला. बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खां को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को रजत पदक और हरियाणा के सूर्या को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खां को स्वर्ण पदक, राजस्थान के दिव्यांशु को रजत पदक और हरियाणा के जयदीप को कांस्य पदक मिला है.
बालक वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में बिहार के आकाश राज को स्वर्ण पदक, बिहार के सूरज यादव को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के मुनथला को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग लॉन्ग जंप में उत्तर प्रदेश के विष्णु यादव को स्वर्ण पदक, राजस्थान के काव्या शर्मा को रजत पदक और झारखंड के संतोष मुर्मू को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग हाई जंप में मणिपुर के लोंग्जम को स्वर्ण पदक, बिहार के आनंद कुमार को रजत पदक और हरियाणा के मोहित को कांस्य पदक मिला है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के जमदार केराई चौथे स्थान पर रहे.
बालक वर्ग शॉटपुट 4 केजी में तमिलनाडु के थरनेश को स्वर्ण पदक, बिहार के आकाश कुमार को रजत पदक और हरियाणा के अभिनय आनंद को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्र प्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 4*100 मीटर रिले में उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक, विद्याभारती को रजत पदक और झारखंड को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीबीएससी की मनसा देवी को स्वर्ण पदक, इंटरनेशनल बोर्ड की एमाइरा को रजत पदक और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में महारष्ट्र के भार्गवी देशमुख को स्वर्ण पदक, सीबीएससी की मनसा देवी को रजत पदक और CFTI की कियोना को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में राजस्थान की देविका को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की जाह्नवी को रजत पदक और केंद्रीय विद्यालय की एस क्रिथिका को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की जान्हवी को स्वर्ण पदक, विद्याभारती की संध्या राजपूत को रजत पदक और गुजरात की नगर लविश्का को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वरिश्का को स्वर्ण पदक, गुजरात की नगर लविश्का को रजत पदक और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक, CFTI की मोक्षीथा को रजत पदक और झारखंड की सोनी कुमारी को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग हाई जंप में तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की निवेथा को रजत पदक और केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 3 केजी शॉटपुट में कर्णाटक की तेजस्विनी को स्वर्ण पदक, हरियाणा की हनप्रीत को रजत पदक और राजस्थान की दिव्या को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में राजस्थान की मोनिका बिश्नोई को स्वर्ण पदक, पंजाब की ज्यूएल सिंह को रजत पदक और उत्तराखंड की भूमिका जलाल को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 4*100 मीटर रिले में CFTI को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र को रजत पदक और केरल को कांस्य पदक मिला है.
सभी विजेताओं को युवा आयोग झारखंड के अध्यक्ष कुमार गौरव, सदस्य सचिव वेद रत्न मोहन, जे.ए.ए. अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एके पाण्डेय, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, ओलंपियन संजय राय ने पदक प्रदान किया. 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स में देश भर से 35 राज्य/संस्था की टीमों के 1000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं- 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, तेलंगाना का शानदार प्रदर्शन, यूपी में चमका झारखंड का लाल
इसे भी पढे़ं- 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, झारखंड को मिले पांच पदक
इसे भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, तीसरे दिन महाराष्ट्र का रहा दबदबा, झारखंड को एक रजत