बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अपनाया नया तरीका, नदी में उतरने वाले रास्तों को काट कर हटाया - Illegal Mining - ILLEGAL MINING

Illegal Mining In Patna: पटना के धनरूआ में पुलिस ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए नया उपाय लगाया है. पुलिस ने नदी किनारे मौजूद नाव उतरने वाले रास्तों को काटकर हटा दिया गया है. साथ ही रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

Illegal Mining In Patna
धनरूआ में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अपनाया नया तरीका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 4:58 PM IST

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के दरधा नदी में बालू माफिया बेखौफ होकर बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए कादिरगंज पुलिस निरंतर छापेमारी भी कर रही है, लेकिन बालू माफियाओं अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. साथ ही पुलिस कारवाई का इनपर कोई असर नहीं हो रहा है.

अवैध बालू खनन पर लगेगी रोक:ऐसे में अब कादिरगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए दूसरा उपाय लगाया है. पुलिस ने नदी में उतरने वाले रास्ते को ही जेसीबी से काट कर हटा दिया है, ताकि नदी में ट्रैक्टर ही नहीं उतर सके, जिससे अवैध बालू खनन पर लगाम लगाया जा सके. बता दें कि बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर नदी के बीचो-बीच उतरते हैं और बालू का खनन करते हैं. ऐसे में पुलिस ने इसपर कार्रवाई की है.

धनरूआ में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अपनाया नया तरीका (ETV Bharat)

पुलिस ने दूसरा रास्ता अपनाया: इस संबंध में कादीरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि देर रात लगातार दरधा नदी में कई गांव के पास बालू का अवैध खनन किया जाता था. कई बार छापेमारी कर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में अब हमने दूसरा रास्ता अपनाया है. हमने नदी में उतरने वाले रास्ते को काटकर हटा दिया है. ताकि कोई भी गाड़ी नदी में नहीं उतर सके. साथ ही गांव में पेट्रोलिंग में भी सख्त करने की भी बात कही है.

सुबह 4 से रात 8 तक पुलिस करती कैंप:वहीं, थाना अध्यक्ष धनरूआ ललित विजय ने कहा कि नदियों से अवैध बालू का खनन को रोकने के लिए हमारी पुलिस वहां पर सुबह चार बजे से आठ बजे तक कैंप कर रही हैं. ताकि कोई भी ट्रैक्टर नदी में प्रवेश न करें. बहरहाल अब देखना यह होगा कि पुलिस द्वारा किए जा रहे दूसरे उपाय से बालू माफियाओं के अवैध बालू खनन पर कितना कारगर हो पता है.

ये भी पढ़े- Patna News : धनरुआ में बालू का अवैध खनन जारी, दरधा नदी के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details