देहरादून:उत्तराखंड पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी की हत्या का मामला सुर्खियों में है. युवती का शव रायवाला के तीन पुलिया के पास से बीती 6 मई को बरामद हुआ था. लड़क का गला चाकू से रेता गया था. उधर, हत्या के आरोपी युवती के दोस्त शैलेंद्र भट्ट के चीला शक्ति नहर में कूदने की सूचना के बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस शैलेंद्र के दोस्त से भी लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वो बार-बार बयान बदल रहा है.
युवती ने आईडीपीएल से खरीदा था केक:पुलिस जांच में पता चला है कि जिस शाम (5 मई) लड़की दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए घर से निकली थी, उसी शाम के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती ने ऋषिकेश आईडीपीएल से केक खरीदा था. इसके बाद वो शैलेंद्र से मिली थी. फिर दोनों स्कूटी से नेपाली फार्म की ओर जाते दिखाई दिए, लेकिन वापसी में स्कूटी पर पुलिस को सिर्फ शैलेंद्र ही नजर आया. अब पुलिस शैलेंद्र को खोजने में जुटी है. जैसा कि शैलेंद्र के दोस्त ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र ने आत्महत्या की बात कही थी तो इस बयान के मद्देनजर शक के आधार पर पुलिस ऋषिकेश में चीला शक्ति नहर में भी तलाश कर रही है. नहर का पानी रुकवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्राचार किया जा रहा है.
कैसे दोस्त के साथ शक्ति नहर तक पहुंचा शैलेंद्र: उधर, आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्त से भी पिछले दो दिनों से पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र ने ई-रिक्शा बुक कराया था, लेकिन वो उसमें गया नहीं. जो स्कूटी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है वो स्कूटी पुलिस को शैलेंद्र की बहन के घर ही मिली है. अब शैलेंद्र क्या सच में चीला शक्ति नहर तक पहुंचा, इसे जानने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.