झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात हवलदार को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत - pakur constable suicide

Police Constable suicide in Pakur. पाकुड़ में ईवीएम के वेयर हाउस में तैनात हवलदार को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Police Constable suicide in Pakur
Police Constable suicide in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 6:46 PM IST

हवलदार को लगी गोली

पाकुड़: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैड के गोदाम में सुरक्षा के लिए तैनात हवलदार रघु मुर्मू को गोली लग गई. जिसके बाद 40 वर्षीय रघु मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली की आवाज सुनकर गोदाम में हड़कंप मच गया. यहां मौजूद अन्य जवानों ने घटना की जानकारी नगर थाना और वरीय अधिकारियों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल दलबल के साथ गोदाम पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घायल सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक हवलदार के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बात की भी जांच चल रही है कि कांस्टेबल को किन परिस्थितियों में गोली लगी. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मानसिक रूप से परेशान थे हवलदार:अलवाट्टा उपमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवलदार ने ही खुद पर गोली चलाई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हवलदार रघु दो-तीन दिन से मानसिक रूप से परेशान थे. उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हवलदार को जवानों और पुलिस पदाधिकारियों ने अंतिम सलामी दी.

Last Updated : Jan 21, 2024, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details