हल्द्वानी:त्योहारी सीजन और दीपावली से पहले शहर सुरक्षित करने के इरादे से नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा बुधवार को खुद सड़कों पर उतरे. पुलिस और पीएसी के करीब 200 कर्मियों के साथ एसएसपी सड़क पर आए तो शहर में अफरा-तफरी मच गई. 'ऑपरेशन सेनेटाइज' के तहत चले अभियान के दौरान 60 से अधिक को हिरासत में लिया गया. सभी को कोतवाली लाया गया और करीब 3 घंटे कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई.
बुधवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस और पीएसी के करीब 200 जवानों के साथ बेस अस्पताल से लेकर मंगलपड़ाव और ताज चौराहे तक मार्च निकाला. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर अभियान चलाया गया है जिससे कि लोग सुरक्षित दिवाली मना सके. उन्होंने बताया कि बाजार आने-जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस तैनात की गई है. आने-जाने वालों से पूछताछ कर दस्तावेज जांच की जा रही है. इसी दौरान पुलिस को शातिर प्रवृत्ति के लोग मिले, जिनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई है.