राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने मंगलवार को लोडेड अवैध हथियार के साथ 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.
दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी के निर्देशन व सीओ मनिया के निकटतम सुपरविजन में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल नीरज कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की.
पढ़ें:25 हजार के इनामी घोषित अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बनाने का करता था काम
टीम ने मुखबिर की सूचना पर मरैना कस्बे में एक किराना स्टोर के सामने से 20 वर्षीय युवक अजय पुत्र रामरस निवासी जुगईपुरा थाना दिहोली को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोडेड अवैध देशी कट्टा 315 बोर और जेब से 5 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उससे अवैध हथियारों के मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह के साथ हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल जयकुमार, सत्यपाल, शंभू दयाल आदि मौजूद रहे.