ETV Bharat / state

दर्दनाक : बड़े भाई के 12वें में आए छोटे भाई की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - HEART ATTACK

अलवर में बड़े भाई के 12वें में आए छोटे भाई की मौत. रेलवे स्टेशन पर आया साइलेंट अटैक. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.

Sorrow in Family
बड़े भाई के 12वें में आए छोटे भाई की मौत (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 3:48 PM IST

अलवर: राजस्थान के अलवर शहर के पास स्थित तुलेडा गांव में एक परिवार गम से उभरा नहीं था कि परिवार पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बड़े भाई की मौत के 12वें में शामिल होने अलवर आए छोटे भाई की घर जाते समय साइलेंट अटैक आने मौत हो गई. मृतक नई दिल्ली में रहकर अपने जीवनयापन के लिए कपड़े की दुकान पर काम करता था.

मृतक रामचंद्र (45 वर्ष) के भीतजे जितेंद्र ने बताया कि 15 जनवरी को उनके पिताजी की मौत हो गई थी, जिसमें उसके चाचा रामचंद्र अलवर आए थे. इसके बाद वह वापस अपने निवास दिल्ली लौट गए थे. सोमवार को उनके पिताजी का 12वें के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. कार्यक्रम के बाद वह मेरी बुआ जी के घर दीवानजी का बाघ अलवर शहर चले गए, जहां मंगलवार सुबह वह दिल्ली जाने के लिए वहां से निकले.

जितेंद्र, मृतक के परिजन (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें : हॉकी के मैदान में गोलकीपर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका - DEATH OF A HOCKEY PLAYER

जितेंद्र ने बताया कि बुआजी का लड़का उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए आया. गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन के अंदर जाने के लिए बढ़े उन्हें उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गए. उनकी हालत खराब होते देख उन्हें अस्पताल लेकर आया गया, जहां चिकित्सकों ने ईसीजी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. जितेंद्र ने कहा कि डॉक्टर ने भी संभावना जताई कि उनकी मौत साइलेंट अटैक से हुई. जितेंद्र ने बताया कि जाने से पहले चाचा सबसे अच्छे से मिलकर और बात कर रहे थे, लेकिन अगले दिन सुबह इस घटना घटित हो गई. 13 दिन में एक ही परिवार के दो बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

अलवर: राजस्थान के अलवर शहर के पास स्थित तुलेडा गांव में एक परिवार गम से उभरा नहीं था कि परिवार पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बड़े भाई की मौत के 12वें में शामिल होने अलवर आए छोटे भाई की घर जाते समय साइलेंट अटैक आने मौत हो गई. मृतक नई दिल्ली में रहकर अपने जीवनयापन के लिए कपड़े की दुकान पर काम करता था.

मृतक रामचंद्र (45 वर्ष) के भीतजे जितेंद्र ने बताया कि 15 जनवरी को उनके पिताजी की मौत हो गई थी, जिसमें उसके चाचा रामचंद्र अलवर आए थे. इसके बाद वह वापस अपने निवास दिल्ली लौट गए थे. सोमवार को उनके पिताजी का 12वें के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. कार्यक्रम के बाद वह मेरी बुआ जी के घर दीवानजी का बाघ अलवर शहर चले गए, जहां मंगलवार सुबह वह दिल्ली जाने के लिए वहां से निकले.

जितेंद्र, मृतक के परिजन (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें : हॉकी के मैदान में गोलकीपर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका - DEATH OF A HOCKEY PLAYER

जितेंद्र ने बताया कि बुआजी का लड़का उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए आया. गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन के अंदर जाने के लिए बढ़े उन्हें उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गए. उनकी हालत खराब होते देख उन्हें अस्पताल लेकर आया गया, जहां चिकित्सकों ने ईसीजी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. जितेंद्र ने कहा कि डॉक्टर ने भी संभावना जताई कि उनकी मौत साइलेंट अटैक से हुई. जितेंद्र ने बताया कि जाने से पहले चाचा सबसे अच्छे से मिलकर और बात कर रहे थे, लेकिन अगले दिन सुबह इस घटना घटित हो गई. 13 दिन में एक ही परिवार के दो बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.