उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे युवक की भी हो गई मौत

युवतियों के कमरे में घुसते हुए घायल हुआ युवक, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान तोड़ दिया दम

Etv Bharat
देहरादून पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 8:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में महिला से छेड़छाड़ का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में स्कूटी सवार एक व्यक्ति सामने से आ रही महिला के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो का देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान किया और आज उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं रायपुर थाना क्षेत्र में युवतियों के कमरे में युवक के जबरदस्ती घूसने के मामला भी सामने आया है. हालांकि इस दौरान युवक की मौत भी हो गई.

पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला से छेड़छाड़ का मामला सात नवंबर 2024 को है. वीडियो में साफ दिखा रहा है कि शाम को करीब पांच बजे महिला अपने बच्चे के साथ गली में घूम रही थी, तभी सामने आ रहे स्कूटी सवार युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और भाग गया. इस वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया, जो पुलिस के पास तक भी पहुंचा.

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और पुलिस मामले की जांच के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी के बारे में जानकारी और उसी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची. आरोपी का नाम किशन है, जो पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला है.

वहीं, इस तरह का दूसरा मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां दशमेश विहार इलाके में पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध घायल अवस्था में पड़ा मिला था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति दशमेश विहार रायपुर के मकान में रह रही किराएदार दो युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था. जब युवतियों ने शोर मचाया तो युवक वहां से भागा और मकान के साइड में बनी हुई टीन शेड से भागता हुआ मकान के पीछे की ओर से लगभग 25 फीट नीचे कूद गया. इसके बाद लोग उसे घायल अवस्था में वहां से उठाकर सड़क तक लाया गया और पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कोरोनेशन भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है. आधार कार्ड में मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय रोहन जोशी निवासी त्यूणी के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण डॉक्टर द्वारा स्पष्ट न पाए जाने पर विसरा संरक्षित किया गया है. परीक्षण रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details