जामताड़ा: जिला पुलिस को साइबर अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. साइबर ठगी के मामले में 8 लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस ने नकद के अलावा कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया है.
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. शुक्रवार को गुप्ता सूचना पर पुलिस सदर थाना क्षेत्र के झरना पड़ा तिलाबाद गांव पहुंची. जहां छापेमारी कर साइबर ठगी कर रखे गये करीब आठ लाख रुपए के साथ तीन साइबर अपराधी को पकड़ने में सफल रही. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम सूरज दास सुमित पाल और राहुल कुमार रवानी बताया गया है.
पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से आठ लाख नकद के अलावा आठ मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम, 7 एटीएम कार्ड, दो पासबुक एक चेकबुक दो पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर पर करते थे ठगी
पकड़े गए साइबर अपराधी निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर और माइजियो ऐप से फोन-पे में 999 का कैशबैक का फर्जी मैसेज भेजते थे. ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे, जैसे ही कोई ग्राहक एक्सेप्ट करते थे तो उनके माइजियो ऐप में पैसा आ जाता था और पैसा को रिचार्ज में खपत करते थे. इसी तरह साइबर तंगी को अंजाम देते थे.