पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का एक गिरोह स्कॉर्पियो से घर की रेकी करता उसके बाद लूटपाट करता. इतना ही नहीं सुनसान जगहों पर लोगों से छिनतई भी करता था. पटना पुलिस ने नट गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. उनके पास से दो स्कॉर्पियो, 65 हजार रुपए नकद, सोना चांदी के आभूषण और 95 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. इसके साथ ही पटना एवं आसपास के इलाके में लूट पाट की घटना का खुलासा हुआ.
लूट मामलों का खुलासाः पटना के पूर्वी एसपी भारत सोनी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नट गिरोह पटना में काफी दिनों से एक्टिव था. आए किसी न किसी घर को निशाना बनाकर लूट, छिनतई और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पटना में जदयू नेता मनीष के घर 3 जुलाई को डकैती की घटना में इसी गिरोह की संलिप्तता पायी गयी. वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा में डकैती की थी. इसके बाद पटना पुलिस लगातार इन लुटेरों की तलाश में जुटी थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी: परसा बाजार थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि नट गिरोह का सदस्य खगौल थाना क्षेत्र में रह रहा है. इसकी सूचना परसा बाजार थाना अध्यक्ष ने सिटी एसपी पूर्वी को दी. जिसके बाद सिटी एसपी पूर्वी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें परसा बाजार, गोपालापुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई. खगौल थाना क्षेत्र के सिमर स्कूल सूर्य के पास से नट गिरोह के सरगना गोरखनाथ को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अब्दुल अंसारी और शिव मांझी को गिरफ्तार किया गया.