बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसयूवी से लूट-डकैती जैसी वारदातों को देते थे अंजाम - Patna criminals arrested - PATNA CRIMINALS ARRESTED

Nut gang पटना पुलिस ने नट गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वे पटना एवं आसपास के इलाके में डकैती, छिनतई और लूट करते थे. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. इस बीच गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

भारत सोनी
भारत सोनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 10:57 PM IST

भारत सोनी, पटना पूर्वी एसपी. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का एक गिरोह स्कॉर्पियो से घर की रेकी करता उसके बाद लूटपाट करता. इतना ही नहीं सुनसान जगहों पर लोगों से छिनतई भी करता था. पटना पुलिस ने नट गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. उनके पास से दो स्कॉर्पियो, 65 हजार रुपए नकद, सोना चांदी के आभूषण और 95 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. इसके साथ ही पटना एवं आसपास के इलाके में लूट पाट की घटना का खुलासा हुआ.

लूट मामलों का खुलासाः पटना के पूर्वी एसपी भारत सोनी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नट गिरोह पटना में काफी दिनों से एक्टिव था. आए किसी न किसी घर को निशाना बनाकर लूट, छिनतई और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पटना में जदयू नेता मनीष के घर 3 जुलाई को डकैती की घटना में इसी गिरोह की संलिप्तता पायी गयी. वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा में डकैती की थी. इसके बाद पटना पुलिस लगातार इन लुटेरों की तलाश में जुटी थी.

बरामद सामान. (ETV Bharat)

कैसे हुई गिरफ्तारी: परसा बाजार थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि नट गिरोह का सदस्य खगौल थाना क्षेत्र में रह रहा है. इसकी सूचना परसा बाजार थाना अध्यक्ष ने सिटी एसपी पूर्वी को दी. जिसके बाद सिटी एसपी पूर्वी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें परसा बाजार, गोपालापुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई. खगौल थाना क्षेत्र के सिमर स्कूल सूर्य के पास से नट गिरोह के सरगना गोरखनाथ को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अब्दुल अंसारी और शिव मांझी को गिरफ्तार किया गया.

गैंग के सदस्यों की तलाशः एसपी ने बताया कि जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो परसा बाजार एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्त बताई. भारत सोनी ने बताया कि गैंग पर कई दिनों से गठित पुलिस टीम काम कर रही थी. इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी सत्यापन किया जा रहा है कि यह लोग मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं. पहले भी इस तरह का गिरोह ऐसी घटनाओं को अंजाम देता था, जिस पर पटना पुलिस ने कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें-OMG! जिसे समझा था लुटेरा वो निकला 2 लाख का इनामी, गिरफ्त में कई हत्याओं का आरोपी राजू पटेल - PATNA GOLD ROBBERY

इसे भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगों का परिवार, ससुर-दामाद गिरफ्तार, मां-बेटी फरार, सोना दिखाकर लोगों को बनाते थे शिकार - THUG FAMILY

ABOUT THE AUTHOR

...view details