बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोभ लालच देकर भ्रमित करके जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए शख्स लोगों पर दबाव बनाता था. मामले में प्रार्थी शिवकुमार मानिकपुरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भरत चेरवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भरत चेरवा पिछले छह माह से धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों को लालच दे रहा था. प्रार्थी शिवकुमार मानिकपुरी और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था, जिसके बाद उसने राजपुर थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.