उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बाइक चोर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जारी रहेगा पुलिस का एक्शन - Accused arrested in Laksar - ACCUSED ARRESTED IN LAKSAR

Laksar Accused Arrested लक्सर में पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक चोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Police arrested the accused in Laksar
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 9:33 AM IST

लक्सर: कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सलीम उर्फ बहरा निवासी खेड़ी खुर्द व सूरज निवासी मुंडाखेड़ा द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के अलावा मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी सूरज को लक्सर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

गौर हो कि लक्सर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक चोर को अरेस्ट किया है. वहीं सतीश निवासी ग्राम झबीरण थाना पथरी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है. कोतवाल ने बताया कि उपनिरीक्षक लोकपाल परमार कांस्टेबल हिमांशु चौधरी व अरुण नेगी के साथ रात्रि में गश्त पर थे, वहीं लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जाता दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके बाद से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीश निवासी झबीरन थाना पथरी बताया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.वहीं अवतार निवासी कबूलपुर रायघटी न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक चौधरी, कांस्टेबल नरेश सिंह व अक्षय तोमर शामिल रहे.

पढ़ें-देहरादून में PCS अफसर के घर में घुसा चोर, घटनाओं से दहशत में देहराखास के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details