रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गदरपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 10 अवैध असलहों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इन हथियारों को चुनाव के दौरान ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में था.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनपुरा बॉर्डर के पास एक व्यक्ति असलहों की खेप लेकर आ रहा है.
मुखबिर की सूचना पर गदरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने अपना जाल बिछाया और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक के पास थैला था, जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से दो अवैध पिस्टल, एक पोनिया, 7 तमंचे और 17 कारतूस मिले. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशनपाल निवासी वार्ड 5 खेड़ा रुद्रपुर बताया. आरोपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान लाइसेंसी असलहा जमा हो जाते हैं. ऐसे में अवैध असलहों की डिमांड की जाती है. ऐसे में वह असलहों की खेप लेकर जनपद लौट रहा था.
लोकसभा चुनाव में इन असलाहों के लिए उसे मनमुताबिक पैसे मिलते. अब पुलिस आरोपी से अवैध असलहों के सप्लायर के बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वे अवैध असलहे मध्य प्रदेश से लेकर आ रहा था.
पढ़ें-