उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरेली से किच्छा स्मैक की डिलीवरी करने आया तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में 8 नशा तस्कर अरेस्ट - SMACK SMUGGLER ARRESTED IN RUDRAPUR

पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने कई चौंकाने वाले राज खोले.

Rudrapur smack smuggler arrested
पुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्कर (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 10 hours ago

रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया है. आरोपी बरेली से किच्छा स्मैक की सप्लाई करने आ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चेंकिंग के दौरान पकड़ा गया स्मैक तस्कर:गौर हो कि एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक किच्छा कोतवाली पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम संयुक्त रूप से किच्छा सितारगंज सड़क स्थित श्रीहरि अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी, तभी दरऊ से एक संदिग्ध युवक पैदल आता हुआ दिखा. चेकिंग देख युवक वापस भागने लगा.

यूपी के बरेली से लाई जा रही थी स्मैक:शक होने पर टीम ने उसे रुकने को कहा गया, इतना सुनने के बाद युवक तेजी से भागने लगा, जिसके बाद टीम ने उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मशरुर खान ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी ने बताया कि स्मैक की खेप बरेली से मुन्ने उर्फ तैमूर उर्फ भोले के कहने पर किच्छा लेकर आया हुआ था. स्मैक दरऊ चौक पर किसी को देनी थी. पुलिस का कहना हा कि उनका अभियान नशे के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा.

लक्सर में नशा तस्कर गिरफ्तार: हरिद्वार के लक्सरकोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से सात शराब तस्करों को साठ लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार. वहीं चेकिंग के दौरान एक अवैध स्मैक तस्कर को 19.79 ग्राम स्मैक के साथ किया किया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.गौर हो कि लक्सर क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. स्मैक से लेकर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले दूसरे मादक पदार्थों का कारोबार यहां बडे पैमाने पर चल रहा है. बीते वर्ष पुलिस कार्रवाई में 50 लाख की स्मैक व चार लाख की हीरोइन, बड़ी संख्या में अवैध शराब व नशीली दवाइयां पकड़ी गई.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details