देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश भर के बागी उम्मीदवारों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव में विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत क्षेत्रों मे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस ने बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले ऐसे कांग्रेसियों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला और महानगर कमेटियों के अध्यक्षों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है. रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष राणा, कुकीमत से महिला बागी उम्मीदवार कुब्जा, नगर पालिका बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के साथ ही ऋषिकेश नगर निगम से बागी उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर और महेंद्र सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
इसके अलावा चमोली के गौचर से सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल, अनिल कुमार और अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, नगर पालिका चंबा से प्रीति, घनसाली से विनोद लाल, नगर पालिका टिहरी से भगत सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन सभी की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व से भी आग्रह किया गया है.
इधर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की पार्टी की ओर से संस्तुति की गई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋशेन्द्र महर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से संस्तुति की गई है, करन माहरा ने कहा पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढे़ं- उत्तराखंड कांग्रेस सचिव समेत दो नेता 6 साल के लिए निष्कासित, एक ने ज्वाइन की भाजपा -