देहरादून: पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने साकेत कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी का गला दबाकर मारने की योजना बनाई थी. पत्नी को मृत समझकर घटनास्थल से आरोपी फरार हो गया था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 19 अक्टूबर को पीड़ित राजेंद्र नाथ निवासी चंपावत ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था उनकी बहन और उसके पति विनोद गिरी गोस्वामी के बीच में कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिससे दोनों अलग-अलग रहते हैं. विनोद गिरी गोस्वामी (जीजा) रुद्रपुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी बहन साकेत कॉलोनी अजबपुर स्थित आवास पर रहती है.