देहरादून: उत्तराखंड में 18 फरवरी से बजट सत्र आयोजित हो रहा है. आज बजट सत्र 2025 का दूसरा दिन है. इसी बीच जौनसार जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी. जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने अपने पारंपरिक वेशभूषा पहनी थी.
जनजातीय क्षेत्र जौनसार के स्टूडेंट्स ने देखी सदन की कार्यवाही: आज जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना, चकराता विधानसभा क्षेत्र के 20 छात्र-छात्राओं ने जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री धामी से मिलकर उत्साहित नजर आए. छात्र-छात्राओं ने पहली बार दर्शक दीर्घा से विधानसभा की कार्यवाही को देखा है.
अधिकारी बोले आगे भी आयोजित होंगे ऐसे भ्रमण कार्यक्रम: राज्य समन्वयक, जनजाति कल्याण विभाग राजीव सोलंकी ने कहा कि जनजाति कल्याण विभाग छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. इसी क्रम में पहली बार एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सदन की कार्यवाही दिखाने के लिए लाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छा अनुभव मिला है. आगे भी इस तरह के भ्रमण कराये जाएंगें.
सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उत्साहित हुए बच्चे: वहीं छात्र-छात्राओं ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर हम बेहद उत्साहित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.
ये भी पढ़ें-