हजारीबागः नगर में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए गए ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जा है और इस कॉलोनी में चोरों ने भी अपना डेरा जमा लिया है. इनके द्वारा सुरेश कॉलोनी से लेकर दीपूगढ़ा तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कोर्रा थाना की पुलिस ने 29 अगस्त को विकास नगर सारले में हुई एक चोरी की घटना के बाद खुलासा किया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रभावती देवी पति स्व. नंदजी गुप्ता के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पांच चोरों को चोरी के समान के साथ पकड़ा. पांच में से तीन चोर ब्राम्बे कॉलोनी जबरा के हैं. इस बाबत एसपी अरविदं कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता की और विस्तार से इसकी जानकरी दी है.
एसपी अरविदं कुमार सिंह ने बताया कि एसडीपीओ सदर कुमार शिवाशिष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के मदद से काण्ड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए चोरी गई जेवरात, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड अभियुक्त ईरशाद अंसारी के ब्राम्बे हाउस स्थित क्वार्टर से बरामद किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर जेवरात खरीदने वाले दुकानदार को रामगढ़ जिला के गोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी कोर्रा शमशेर सिंह, रमेश कुमार यादव, सहित अन्य शामिल रहे.
इनकी हुई गिरफ्तारी
- इरशाद अंसारी उर्फ रोमियों पिता स्व. कैशर, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
- मो. जफर हुसैन पिता मो. रकीब अंसारी, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
- फुरकान साह पिता हदीश साह, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
- कमल प्रसाद मेहता पिता चन्द्र प्रसाद मेहता, ब्राम्बे हाउस थाना कोर्रा.
- दीपक कुमार स्वर्णकार पिता स्व. कालीचरण स्वर्णकार गोला, रामगढ़.
शातिर चोर है ब्राम्बे निवासी इरशाद उर्फ रोमियो अंसारी
हजारीबाग एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया ब्राम्बे कॉलोनी निवासी इरशाद अंसारी शातिर चोर है. उसके खिलाफ कोर्रा थाना में दो प्राथमिकी के अलावा एक मुफ्फसिल थाना में चोरी और लूटपाट का मामला दर्ज है. वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं साथ में गिरप्तार अन्य की भी आपराधिक रिकार्ड तलाश की जा रही है.