जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव मे जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के करनडीह मैदान मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी सभा में शामिल हुए और क्षेत्र के जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरकार के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज बहुत से आदिवासी भाई भाजपा के लिए एजेंट का काम कर रहे हैं. बाहर के नेता यहां आकर जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता सब समझ चुकी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के छह विधानसभा क्षेत्रों मे बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं रही. इधर, जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष मे चुनावी सभा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान मे हवाई मार्ग से पहुंचे और सभा को संबोधित किया.
पोटका के करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान में आयोजित चुनावी सभा के मंच पर प्रत्याशी संजीव सरदार उपस्थित थे, इस के अतिरिक्त हाल के दिनों में भाजपा छोड़कर जेएमएम का दामन थामने वाली जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के अलावा, इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. मंच से इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने हेमंत सोरेन के पांच साल में राज्य के विकास के लिए किये गए कार्यों को दोहराया और कहा कि जनता का जनाधार हमारे पक्ष में है और फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी.
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संथाली भाषा में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड की जनता को सरकार चुनने का मौका है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां की जनता के लिए लाभकारी योजना के तहत उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को यह नागवार है और वह लगातार सरकार गिराने का प्रयास करते रहे. हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें झूठे आरोप में जेल भेजा गया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब चुनाव के समय झारखंड में यूपी, ओडिशा, महाराष्ट्र, असम और बिहार से लोग आ रहे हैं और यहां की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे कुछ आदिवासी भाई भाजपा के एजेंट का काम कर रहे हैं और पैसे लेकर हमारे बीच जहर घोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने युवा प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में जनता से वोट देने का आग्रह किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आप इस युवा प्रत्याशी को वोट दें, आपके क्षेत्र का और बेहतर विकास होगा.
लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा
भाजपा ने आदिवासियों का दमन किया, देशद्रोह की एफआईआर करवाई- हेमंत सोरेन का कटाक्ष
हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान