रांची: चुनावी सरगर्मी के बीच झारखंड के बड़े अधिकारी के घर हुई छापेमारी ने प्रदेश की सियासत को तेज कर दिया है. चुनाव के बीच चल रही इस कार्रवाई पर जहां सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके पीछे केंद्र की बीजेपी सरकार का हाथ बताया है. वहीं बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं भारतीय जनता पार्टी इस तरह की कार्रवाई कराती रही है मगर इसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. आपको इसी बात से समझ लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी इस राज्य में हैं.
वहीं सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने आईटी रेड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बेहद ही गलत है जब चुनाव की घोषणा हो चुकी है तब मुख्यमंत्री के अधीनस्थ पदाधिकारी के विरुद्ध ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल किया जाता है. वृंदा करात ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त इस तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं है. बीजेपी का ईडी, सीबीआई और आईटी से एलायंस है, उसी को हथियार बनाकर लोगों को डराना चाहते हैं धमकाना चाहते हैं, पीछे हटाना चाहते हैं.
रेड पर जेएमएम पर विपक्ष का हमला तेज
झारखंड में छापेमारी की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा है कि जब भी ऐसी कार्रवाई होती है तो विरोधी बचाव में बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने रेड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जो लोग इस मुगालफत में हैं कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी यह उनकी भूल होगी. भाजपा ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के पक्षधर है और राज्य से भ्रष्टाचार का खात्मा होकर रहेगा.
निर्भय कुमार शाहबादी ने किया कटाक्ष
झारखंड में एक अधिकारी के साथ कई अन्य के यहां छापेमारी की इस कार्रवाई पर भारतीय जनता पार्टी नेता सह गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने कटाक्ष किया है. निर्भय शाहाबादी ने कहा कि इनके मंत्री-अफसरों के घर भ्रष्टाचार का पैसा मिलना कोई नई बात नहीं है. पूर्व में इन लोगों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर रखी थी इनका कहना था कि हम पाक-साफ है, पैसा किसी और का है. अब इनके सचिव, निजी सचिव के घर छापा पड़ना सच बता रहा है. साथ ही कहा कि वैसे सचिव-कर्मचारी बलि का बकरा बन रहे हैं. चीज किसी और का होता है और फंसते कर्मचारी हैं. मेरी तो ऐसे कर्मियों अधिकारियों से हमदर्दी है.
'... तो लगा लें हताशा का थर्मामीटर'
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के हताशा वाले बयान पर बीजेपी नेता निर्भय शाहबादी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हताशा नापने का कोई थर्मामीटर है तो लगा लेना चाहिए सब क्लियर हो जाएगा कि कौन हताशा में है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है और इससे इंडिया गठबंधन के लोग हताशा में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता के धन पर हाथ साफ करने वाले भ्रष्ट लोग कोई भी हो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिकारी समेत सात लोगों के आवास पर छापेमारी, कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस की रेड में लाखों के कैश सहित गहने बरामद
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन मामलाः सीबीआई की रेड में लाखों रुपये सहित किलो में मिला सोना-चांदी