जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पर कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को वोट देने की अपील की. यहां कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गांव की सरकार है. विपक्षी पार्टी के लोग हमारे लोगों को बरगलाने आएंगे मगर आप सावधान रहिए और ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने पटमदा के गोबरघुसी गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान मंच पर प्रत्याशी मंगल कालिंदी और क्षेत्र के जेएमएम नेता भी मौजूद रहे. कल्पना सोरेन ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से जोड़कर प्रत्येक माह एक-एक हजार रुपये भेजने का काम किया है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने गरीब असहाय लोगों का बिजली बिल माफ किया है. इसके अलावा दो लाख रुपये तक ऋण भी माफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को बरगलाने के लिए विपक्ष के लोग आएंगे मगर आप उनसे सावधान रहिएगा. कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति व सभ्यता किसी से छिपी नहीं है और हमें इस पर गर्व है. इस अवसर पर उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:
हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान
गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!