मुंबई: रैपर रफ्तार जिनका रियल नाम दिलिन नायर है, ने शुक्रवार, 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. जिसमें उनके करीबी कुछ दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल हुए. उनकी पारंपरिक शादी की एक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें इससे पहले रफ्तार ने कोमल वोहरा से शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों का अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. तलाक के 5 साल बाद रफ्तार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं. जिसमें कपल को खूबसूरत पारंपरिक साउथ इंडियन अटायर में नजर आ रहे हैं. रफ्तार और मनराज की शादी से पहले के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए जिससे लोगों को उनकी शादी होने का शक हो गया था हालांक ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया था. लेकिन अब जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं तो फैंस उन्हें खूब बधाई संदेश भेज रहे हैं.
Congratulations Raftaar bhai😍 pic.twitter.com/q4tBBTRAP3
— Govind (@saygovind) January 31, 2025
रफ्तार और मनराज की शादी से पहले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी समारोह से लेकर संगीत, मेहंदी और शादी के कार्डबोर्ड की तस्वीरें भी वायरल हैं. अब शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद भी दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साथ रखी है. फैंस को उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
So cute!!😭✨❤️🤌🏻
— SUPER PANEER 🍋🦕 (@paneeerShwarma) January 31, 2025
Nazar na lage 🥹🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿congratulations Raftaar ❤️ pic.twitter.com/YxyDywCGMu
कौन हैं मनराज जवंदा?
अब आपके मन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा कि आखिर रफ्तार की वाइफ मनराज जवंदा हैं कौन ? तो हम आपको बता दें कि मनराज एक फैशन स्टाइलिस्ट और कुछ म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने बतौर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और डिजाइनर कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने वे कुछ फिल्मों में एक्ट्रेस भी रहीं. उन्होने रफ्तार के म्यूजिक वीडियो, काली कार, घाना कसूता और श्रंगार के लिए कोलेब किया था.
Congratulations to Raftaar Bhai for da second marriage pic.twitter.com/heY9JpHMy3
— Raghav (@r0ckst4rdh4nji) January 29, 2025
रफ्तार की दूसरी शादी
बता दें रफ्तार की पहली शादी 2016 में कोमल वोहरा से हुई थी. लेकिन 2020 में दोनों अलग हो गए और तलाक की अर्जी दी, शादी के 6 साल बाद 2022 में उनका तलाक हो गया. वे दोनों पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. अब तलाक के 5 साल बाद रफ्तार ने जावंदा से शादी रचा ली है.