लखनऊ :पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दरोगा बन लोगों से ठगी करता था. चिनहट में पुलिसकर्मियों ने युवक की वर्दी पहनने के ढंग से उसे शक के घेरे में लिया. इसके बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को फर्जी दरोगा राजधानी के चिनहट स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद असली दरोगा की निगाह उस पर पड़ी. युवक के वर्दी पहनने के ढंग को देख असली पुलिस को उसे पहचानने में देर नहीं लगी. डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह के मुताबिक, चिनहट थाने में तैनात एक दरोगा ढाबे पर चाय पी रहा था. तभी उसकी नजर एक अन्य पुलिसकर्मी पर पड़ी, जो सब इंस्पक्टर की वर्दी पहने हुए था. हालांकि उसके जूते पुलिस के जूतों के रंग से भिन्न थे और उसने यूपी पुलिस का बैज भी नहीं लगाया था. दरोगा ने जब पूछताछ की तो पता चला की वह फर्जी दरोगा है.