उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त की वर्दी ली और दुकान से खरीदे दो स्टार, फर्जी दरोगा बन करने लगा वसूली, गिरफ्तार - Fake inspector arrested in Lucknow - FAKE INSPECTOR ARRESTED IN LUCKNOW

पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दरोगा बन लोगों से ठगी करता था.

लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार.
लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 1:37 PM IST

लखनऊ :पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दरोगा बन लोगों से ठगी करता था. चिनहट में पुलिसकर्मियों ने युवक की वर्दी पहनने के ढंग से उसे शक के घेरे में लिया. इसके बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार को फर्जी दरोगा राजधानी के चिनहट स्थित एक ढाबे पर खाना खा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद असली दरोगा की निगाह उस पर पड़ी. युवक के वर्दी पहनने के ढंग को देख असली पुलिस को उसे पहचानने में देर नहीं लगी. डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह के मुताबिक, चिनहट थाने में तैनात एक दरोगा ढाबे पर चाय पी रहा था. तभी उसकी नजर एक अन्य पुलिसकर्मी पर पड़ी, जो सब इंस्पक्टर की वर्दी पहने हुए था. हालांकि उसके जूते पुलिस के जूतों के रंग से भिन्न थे और उसने यूपी पुलिस का बैज भी नहीं लगाया था. दरोगा ने जब पूछताछ की तो पता चला की वह फर्जी दरोगा है.

डीसीपी ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहराइच का रहने वाला है और उसका नाम सोमिल सिंह है. वह सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसने अपने एक दोस्त के भाई, जो कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल है, उसकी वर्दी ली थी और दुकान से दो स्टार खरीदे थे. इसके बाद वह नकली दरोगा बन लोगों से ठगी करने लगा था. शनिवार को वह अपने दोस्त के साथ कार खरीदने आया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी के मुताबिक, उससे पूछताछ की जा रही है कि अब तक उसने किससे-किससे पैसे ठगे हैं.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज-लखनऊ समेत कई बड़े शहरों से जुड़ेगा अयोध्या धाम, चलेंगी 20 एसी इलेक्ट्रिक बसें - Electric buses for Ayodhya

ABOUT THE AUTHOR

...view details