गाजीपुरः जिला पंचायत परिषद के सभागार में जिला पंचायत परिषद की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बैठक के दौरान विधायक बेदीराम और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के बीच तीखी झड़प हुई.
दरअसल विधायक बेदीराम मीटिंग हाल छोड़ कर बाहर निकलने लगे थी. इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अफसार आलम को रोका सवाल का जवाब देने की मांग की. इस पर विधायक आग बबूला हो गए. इसके बाद विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. सभागार में काफी देर तक हंगामा होता रहा.
विधायक ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि मेरा अपमान किया गया है. जिला पंचायत सदस्य प्रतनिधि को कैसे बैठक में आने की अनुमति दी गई. बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने मामला शांत कराया और विधायक से सदस्यों की ओर से माफी मांगी. इसके बाद विधायक बेदीराम शांत हुए. हंगामे का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा. विधायक से हम लोगों ने माफी मांग ली. भदौरा चतुर्थ के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अफसार आलम ने बताया कि वह अपनी क्षेत्र की समस्या सुना रहा था और विधायक जी उठकर जा रहे थे. इस पर मैं उनसे रोक कर सिर्फ इतना कहा था कि हमारी भी बात सुन लीजिए, बैठे जाइए. आप सत्ता पक्ष के विधायक हैं, हमारी बात ऊपर कौन पहुंचाएगा। इस पर वह बुरा मान गए थे.
फिलहाल आज की हंगामेदार बैठक में नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने भी बैठक में उनकी सभी मांगों को मांग लेने पर खुशी जताई और कहा कि गाजीपुर जिला पंचायत कुल 67 सदस्य हैं. जिसमें एक जिला पंचायत अध्यक्ष स्वयं है और 66 अन्य सदस्य हैं. हमारी मांग थी कि बजट का प्रत्येक सदस्य को एक-एक प्रतिशत बजट दिया जाए, किसी को ज्यादा और कम देने से असंतोष बढ़ता है.
बता दें कि गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और नाराज सदस्यों के बीच बजट बंटवारे के साथ अन्य मांगों को लेकर कई महीनो से गतिरोध चल रहा था. विकास कार्यों में बजट के आवंटन को लेकर और कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही थी. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष के सपोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी, सपा विधायक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, सुभासपा विधायक बेदी राम, समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के साथ सारे पक्ष और विपक्ष के लोग सदन में खड़े दिखे.